Advertisement

जब बच्चों संग सलमान खान ने जमकर किया डांस, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

वीड‍ियो में वे बच्चों के साथ नाचते-गाते ठुमके लगाते नजर आए. बच्चे भी उनके साथ मस्ती करते हुए काफी खुश दिखे. एक्टर बच्चों को डांस के कुछ स्टेप्स भी स‍िखाते दिखे तो कुछ बच्चों के डांस की तारीफ भी कर रहे हैं.

सलमान खान बच्चों के साथ डांस करते हुए सलमान खान बच्चों के साथ डांस करते हुए
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

सलमान खान कुछ खास मौकों पर लोगों को अपनी फोटोज और वीड‍ियोज से चौंकाते रहते हैं. कभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर तो कभी अपनी अनसीन फोटोज के कारण. वे समय-समय पर सोशल मीड‍िया के जर‍िए फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एक बार फिर सलमान ने दबंग के सेट से अपनी एक थ्रोबैक वीड‍ियो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है. 

Advertisement

21 मार्च को डाउन सिंड्रोम डे के अवसर पर सलमान ने एक वीड‍ियो शेयर किया था. उन्होंने वीड‍ियो शेयर कर लिखा- 'उमंग के बच्चों के साथ डांस करते हुए. ऊपरवाला आपको आशीर्वाद दे और आप सभी को ढेर सारा प्यार...' इसी के साथ उन्होंने @kakbina और @umang को भी वीड‍ियो में टैग किया है. वीड‍ियो में वे बच्चों के साथ नाचते-गाते ठुमके लगाते नजर आए. बच्चे भी उनके साथ मस्ती करते हुए काफी खुश दिखे. एक्टर बच्चों को डांस के कुछ स्टेप्स भी स‍िखाते दिखे तो कुछ बच्चों के डांस की तारीफ भी कर रहे हैं.

फैंस ने कहा- सोने का दिल वाला इंसान 

वीड‍ियो उनके फिल्म दबंग 3 के सेट की है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा भी देखी जा सकती हैं. एक्टर का यह अंदाज कम ही देखने को मिलता है, पर जब सामने आता है तो फैंस का दिल जीत ही लेता है. फैंस ने सलमान के वीड‍ियो पर पॉज‍िट‍िव कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने लिखा- 'आप जमीन से जुड़े इंसानों में से एक हैं. पता नहीं क्यों लोग आपकी इज्जत नहीं करते. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं सल्लू भाई.' एक अन्य फैन ने लिखा-  'आप भगवान की संतान हैं..सोने का दिल वाला इंसान'. 

Advertisement

ईद पर र‍िलीज होगी सलमान की ये फिल्म 

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान ईद पर अपनी फिल्म राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को रिलीज करने की तैयारी में हैं. उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा था-  'ईद का कमिटमेंट था, ईद पर आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने....#RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe'. फ‍िल्म में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ भी अहम भूम‍िका निभा रहे हैं. तो ईद पर सलमान का फुल एक्शन परफॉर्मेंस के लिए तैयार रहें.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement