Advertisement

Bam Bam Bhole Song Out: रश्मिका संग थिरके सलमान, सिकंदर का 'बम बम भोले' गाना सुन क्रेजी हुए फैंस

सलमान खान का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. होली से पहले भाईजान ने फैंस को तोहफा देते हुए सिकंदर फिल्म का गाना 'बम बम भोले' रिलीज कर दिया है. गाने के लिरिक्स समीर अंजान ने लिखे हैं तो वहीं इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.

सिकंदर फिल्म से बम बम भोले गाना रिलीज सिकंदर फिल्म से बम बम भोले गाना रिलीज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

हवा में उड़ते गुलाल... रंगों की बौछार... बंटे की बोतल खोलते हुए स्ट्रीट स्टाइल रैप और सलमान खान की धमाकेदार एंट्री! सिकंदर फिल्म से 'बम बम भोले' गाना क्या रिलीज हुआ, फैंस की जुबां पर चढ़ गया. ये गाना रिलीज के आधे घंटे में ही 3 लाख व्यूज पार कर गया. गाना सुनकर तो लगता है कि इस बार होली और भी धुआंधार होने वाली है.

Advertisement

बम बम भोले गाना रिलीज

सलमान खान का क्रेज फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है. होली से पहले भाईजान ने फैंस को तोहफा देते हुए सिकंदर फिल्म का गाना 'बम बम भोले' रिलीज कर दिया है. गाने के लिरिक्स समीर अंजान ने लिखे हैं तो वहीं इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. सुनने वाले इसे सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान के गाने 'सेल्फी ले ले रे' से कम्पेयर कर रहे हैं. उस गाने की तरह यहां भी सलमान रंग उड़ाते मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं. रश्मिका मंदाना के साथ उनकी केमिस्ट्री की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

फैंस हुए क्रेजी

सलमान अपनी ही मस्ती मे झूमते और फुट-स्टेप्स करते दिख रहे हैं. बम बम भोले के कई स्टेप्स यूजर्स को किसी का भाई किसी की जान के सॉन्ग नईयो लगदा दिल की भी याद दिला रहे हैं. बावजूद इसके ये गाना सबके दिलों पर राज कर पाने में सफल रहा है. इसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं. 

Advertisement

गाने में पहली बार काजल अग्रवाल की भी झलक देखने को मिली है. इसने दर्शकों के बीच एक बज क्रिएट कर दिया है. कमेंट कर यूजर्स अपना एक्साइटमेंट शो कर रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- ये परफेक्ट फैमिली सॉन्ग है. सिकंदर का पहला गाना देखने के बाद यकीन था ये भी हिट होगा. अब तो सिकंदर का ब्लॉकबस्टर होना तय है. प्रीतम और सलमान जब भी मिलते हैं मास्टर पीस क्रिएट करते हैं. 

बता दें, इससे पहले फिल्म से जोहरा जबीं गाना रिलीज किया गया था, जो कि एक रोमांटिक नंबर है. रश्मिका संग सलमान की केमिस्ट्री यहां भी खूब पसंद की गई थी. ए आर मुरूगादॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया. सिकंदर 28 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement