Advertisement

30 करोड़ की ओपनिंग के बाद भी क्यों बॉक्स ऑफिस का 'सिकंदर' नहीं बने सलमान?

'सिकंदर' का ओपनिंग कलेक्शन सामने आ गया है. ये नंबर लग तो दमदार रहा है, लेकिन इसके साथ जुड़ी बाकी जानकारी बताती है कि फिल्म को वैसी शुरुआत नहीं मिली जैसी मिलनी चाहिए थी. इसकी सबसे बड़ी वजह 'सिकंदर' को मिले रिव्यू हैं.

30 करोड़ की ओपनिंग के बावजूद क्यों कमजोर है 'सिकंदर' की कमाई? 30 करोड़ की ओपनिंग के बावजूद क्यों कमजोर है 'सिकंदर' की कमाई?
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' संडे को थिएटर्स में रिलीज हुई. ईद के मौके पर आई इस फिल्म के लिए फैन्स में काफी उत्साह था. फैन्स की इस एक्साइटमेंट ने 'सिकंदर' को सॉलिड एडवांस बुकिंग दिलाई, जिससे तय हो गया था कि फिल्म पहले ही दिन सॉलिड कमाई करने वाली है. 

अब 'सिकंदर' का ओपनिंग कलेक्शन सामने आ गया है. ये नंबर लग तो ठीकठाक है, लेकिन इसके साथ जुड़ी बाकी जानकारी बताती है कि फिल्म को वैसी शुरुआत नहीं मिली जैसी मिलनी चाहिए थी. इसकी सबसे बड़ी वजह 'सिकंदर' को मिले रिव्यू हैं. अधिकतर रिव्यूज में 'सिकंदर' को बहुत अच्छा नहीं बताया गया. हालांकि, सलमान की फिल्मों को रिव्यू से फर्क पड़ता ही कहां है, वो तो सलमान फैन्स के दम पर चलती हैं जो अपने हीरो को देखने हर हाल में थिएटर्स पहुंचते हैं. मगर 'सिकंदर' को फैन्स से भी कुछ खास पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा. 

Advertisement

हिंदी की सबसे बड़ी रिलीज बनी 'सिकंदर'
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'सिकंदर' हिंदी की सबसे बड़ी रिलीज है. इसे भारत में 5500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. दिन भर में 'सिकंदर' के करीब 22 हजार शोज चल रहे थे. लॉकडाउन के बाद से बड़ी फिल्मों को लेकर जनता में जैसा क्रेज रहा है, उस हिसाब से 'सिकंदर' से 40-45 करोड़ की रेंज में ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी. मगर फिल्म ने इससे काफी कम कलेक्शन किया. सलमान की ईद रिलीज 'सिकंदर' ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये कमाए. 

इतने बड़े स्क्रीन काउंट के साथ रिलीज हुई, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान की, ईद पर आई फिल्म के हिसाब से ये कलेक्शन बहुत दमदार तो नहीं ही कहा जा सकता. हालांकि ये भी कोई हल्का आंकड़ा नहीं है मगर 'सिकंदर' से इससे काफी बेहतर परफॉरमेंस की उम्मीद थी. 

Advertisement

सलमान की टॉप 5 ओपनिंग में भी नहीं 'सिकंदर' 
बॉक्स ऑफिस पर सलमान कुछ साल पहले तक पहले ही दिन ऐसा धमाका कर रहे थे जिसकी बराबरी कर पाना दूसरे बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुश्किल था. सलमान का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन फिल्म 'टाइगर 3' (2023) से आया है. दिवाली पर रिलीज हुई उनकी इस फिल्म ने पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये कमाए थे.

सलमान खान के टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शन
  फिल्म का नाम 

ओपनिंग कलेक्शन

(रुपये में)

1. टाइगर 3 44.50 करोड़ 
2. भारत 42.30 करोड़ 
3. प्रेम रतन धन पायो 40.35 करोड़ 
4. सुल्तान 36.54 करोड़ 
5. टाइगर जिंदा है  34.10 करोड़ 

उनके करियर के टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शन देखें तो सबसे अंत में 'टाइगर जिंदा है' (2017) आती है जिसका ओपनिंग कलेक्शन 34 करोड़ से ज्यादा था. 'सिकंदर' का ओपनिंग कलेक्शन 8 साल पहले आई इस फिल्म से बहुत पीछे है. 

ईद पर सलमान की ओपनिंग 
2009 में आई 'वांटेड' से बॉक्स ऑफिस पर सलमान का ईद कनेक्शन शुरू हुआ था. इस मौके पर रिलीज हुई उनकी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग 2019 में आई 'भारत' को मिली थी. कटरीना कैफ के साथ सलमान की इस फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

Advertisement
ईद पर सलमान की फिल्मों का बेस्ट ओपनिंग कलेक्शन
  फिल्म का नाम 

ओपनिंग कलेक्शन

(रुपये में)

1. भारत 42.30 करोड़
2. सुल्तान 36.54 करोड़
3. एक था टाइगर 32.93 करोड़
4. सिकंदर 30 करोड़
5. रेस 3 29.17 करोड़

सलमान की पिछली ईद रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' (2023) ने करीब 15.81 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. ये 2010 के बाद ईद पर सलमान की सबसे छोटी ओपनिंग थी. इसके मुकाबले 'सिकंदर' की ओपनिंग लगभग डबल है. मगर जितनी बड़ी रिलीज इस फिल्म को मिली है उस हिसाब से इसकी ओपनिंग बहुत छोटी है. 'सिकंदर' का ओपनिंग कलेक्शन 'एक था टाइगर' से भी पीछे है जो 2012 में आई थी.

'सिकंदर' का नाम सलमान की टॉप 3 ओपनिंग में भी ना पहुंचना, उनके फैन्स के लिए एक शॉक है. जबकि दो साल पहले 'किसी का भाई किसी की जान' की ठंडी परफॉरमेंस के बाद ये माना जा रहा था कि 'सिकंदर' के साथ सलमान उस धमाकेदार अंदाज में लौटने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. सोमवार को ईद है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'सिकंदर' की कमाई को इससे कितना फायदा पहुंचता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement