Advertisement

'सिकंदर' देखने को बेताब फैंस, थिएटर्स ने बढ़ाए टिकट के दाम, महंगी पड़ रही सलमान की ईदी

फैंस 'सिकंदर' को देखने के लिए एडवांस बुकिंग करने में लगे हैं. ऐसे में टिकटों की मांग और बढ़ गई है. बढ़ती मांग को देखते हुए टिकट के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. कई मल्टीप्लेक्स में 'सिकंदर' की टिकट 2000 रुपये में बिक रही है. तो वहीं सिंगल स्क्रीन थिएटरों में फिल्म की टिकट के दाम 700 रुपये पहुंच गए हैं.

'सिकंदर' फिल्म में सलमान खान 'सिकंदर' फिल्म में सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. डायरेक्टर ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी ये फिल्म 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पिछले डेढ़ साल में ये सलमान खान की पहली बड़ी रिलीज है. कुछ दिन पहले ही 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें दर्शकों की बेताबी को और बढ़ा दिया. अब सलमान खान की नई फिल्म का बज ऐसा जबरदस्त बन गया है कि 'सिकंदर' के टिकट दाम बढ़ गए हैं.

Advertisement

महंगे हुए सिकंदर के टिकट

फैंस 'सिकंदर' को देखने के लिए एडवांस बुकिंग करने में लगे हैं. ऐसे में टिकटों की मांग और बढ़ गई है. बढ़ती मांग को देखते हुए टिकट के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. कई मल्टीप्लेक्स में 'सिकंदर' की टिकट 2000 रुपये में बिक रही है. तो वहीं सिंगल स्क्रीन थिएटरों में फिल्म की टिकट के दाम 700 रुपये पहुंच गए हैं. 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग गुरुवार, 27 मार्च को खुली थी. बुक माय शो वेबसाइट ने इस दिन के खत्म होने तक देश के लगभग हर थिएटर में फिल्म की बुकिंग खोल दी थी.

मुंबई के दादर स्थित प्लाजा सिनेमा में शाम के शो की रिक्लाइनर सीट की टिकट 700 रुपये की है. मुंबई में किसी सिंगल स्क्रीन थिएटर के लिए ये बहुत ही ज्यादा दाम है. जहां कुछ लोग इसे फिल्म की हाई डिमांड बता रहे हैं तो वहीं इंडस्ट्री के कुछ लोगों को इस बात की चिंता है कि कहीं टिकट के बढ़े दामों के चलते ऑडियंस ना भाग जाए. सिंगल स्क्रीन पर फिल्म देखने वाली जनता ज्यादातर कम दामों के टिकट खरीदना पसंद करती है. हालांकि मुंबई के मुकाबले अन्य दूसरे राज्यों जैसे दिल्ली के डिलाइट सिनेमा में 90 से 200 रुपये तक की टिकट है.

Advertisement
सिकंदर की टिकट के बढ़े दाम

मल्टीप्लेक्स ने अभी से अपने प्रीमियम टिकटों के लिए ब्लॉकबस्टर दाम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. मुंबई के मल्टीप्लेक्स अपने डायरेक्टर्स कट और लक्स टिकट को 2200 रुपये जैसी ऊंची रकम में बेच रहे हैं. तो वहीं दिल्ली में इन्हीं की कीमत 1600 से 1900 रुपये है. दिलचस्प बात ये है कि इतनी महंगी टिकट होने के बावजूद दिल्ली-एनसीआर के कई शो अभी से फुल हो चुके हैं. कई बड़े शहरों के नॉर्मल मल्टीप्लेक्स की सीट के दाम भी इस वक्त 800 से 900 रुपये हैं.

बढ़े सिकंदर की टिकट के दाम

एडवांस बुकिंग के मामले में 'सिकंदर' को दमदार शुरुआत मिली है. 24 घंटे के अंदर इस फिल्म ने 4 करोड़ रुपये की कमाई बुकिंग के जरिए ही कर ली है. फिल्म की रिलीज को अभी दो दिन बाकी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन धमाकेदार होने वाला है. तो डायरेक्टर ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी सलमान खान की इस फिल्म को 30 मार्च को देखने के लिए तैयार हो जाइए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement