Advertisement

सलमान का टशन, धमाकेदार एक्शन फिर भी इन वजहों से फीका है 'सिकंदर' का ट्रेलर

हाल ही में जब 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज हुआ तो सलमान के फैन्स ने काफी माहौल बनाकर इसका स्वागत किया. लेकिन बड़े पर्दे पर एंटरटेनमेंट वाले सारे मसाले होने के बावजूद 'सिकंदर' के ट्रेलर में कुछ कमी सी लगी. और इस कमी की कुछ जेनुइन वजहें हैं.

इन वजहों से कमजोर लग रहा 'सिकंदर' का ट्रेलर इन वजहों से कमजोर लग रहा 'सिकंदर' का ट्रेलर
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

सुपरस्टार सलमान खान को बॉलीवुड का मास स्टार कहा जाता है. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि उनकी जिन फिल्मों को जमकर नेगेटिव रिव्यू मिलते है वो भी बिजनेस के मामले में अच्छी-खासी चल जाती हैं. अब सलमान फैन्स के लिए सेलेब्रेशन का मौका आ रहा है क्योंकि दो साल बाद ईद के मौके पर सलमान की फिल्म 'सिकंदर' रिलीज हो रही है. 

Advertisement

जहां सलमान मास स्टार हैं, वहीं साउथ से बॉलीवुड तक मास सिनेमा की सॉलिड लिगेसी वाले डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास ने  'सिकंदर' की कमान संभाली है. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही इस जोड़ी से सभी बॉलीवुड फैन्स को तगड़ी उम्मीदें थीं. हाल ही में जब 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज हुआ तो सलमान के फैन्स ने काफी माहौल बनाकर इसका स्वागत किया. लेकिन बड़े पर्दे पर एंटरटेनमेंट वाले सारे मसाले होने के बावजूद 'सिकंदर' के ट्रेलर में कुछ कमी सी लगी. और इस कमी की कुछ जेनुइन वजहें हैं. 

कमजोर बैकग्राउंड स्कोर 
'सिकंदर' के ट्रेलर में माहौल इसलिए भी बिखरा-बिखरा लग रहा है क्योंकि बैकग्राउंड स्कोर दमदार नहीं है. इसलिए शुरुआत से लेकर अंत तक सलमान के किरदार को वो एलिवेशन नहीं मिलता नहीं नजर आ रहा जो अक्सर साउथ के डायरेक्टर्स की फिल्मों में पाया जाता है. इस एलिवेशन की कमी की वजह से ही राजा साहब सिकंदर उतने सॉलिड हीरो नहीं लग पा रहे जितने लगने चाहिए थे. 

Advertisement
'सिकंदर' के ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / NadiadwalaGrandson)

कॉमेडी की कमी 
ट्रेलर की शुरुआत में रश्मिका मंदाना का किरदार, सलमान का इंट्रो देते हुए कह रहा है कि 'किसी न किसी का मुंह तोड़कर घर चले आते हैं.' फिल्म में रश्मिका का रोल सलमान की लव इंटरेस्ट या पत्नी का है. ऐसे में उनकी इस शिकायत में पति-पत्नी के रिश्ते वाला एक चटपटापन झलकना चाहिए था जो मिसिंग था. 

इसी तरह एक सीन में सलमान के किरदार को बेहद अमीर रिखाने के लिए, उन्हें टैक्सी के किराए के नाम पर नोटों की गड्डियां देते दिखाया है. सीन में उनके साथी बने शरमन जोशी कह रहे हैं 'टैक्सी का किराया देना है, कीमत नहीं'. ये जोक सही टाइमिंग से लैंड ही नहीं होता. जिस सीन में सलमान एक घर में अपने साथियों के साथ खाना खा रहे हैं, वहां भी एक जोक टाइप कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं, मगर उसकी भी टाइमिंग खराब है. सलमान का बेसिक ह्यूमर असल में जनता के उनसे कनेक्शन की एक बड़ी वजह है. जबकि इस डिपार्टमेंट में ट्रेलर काफी ठंडा निकला.

'सिकंदर' के ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / NadiadwalaGrandson)

खराब एडिटिंग 
'सिकंदर' के ट्रेलर में सबसे बड़ी दिक्कत एडिटिंग की है. साढ़े तीन मिनट लंबे ट्रेलर में किसी तरह की लय नहीं है, जो कहानी में दिलचस्पी जगाए. ऐसा लगता है कि सबकुछ टुकड़ों में है और उन्हें जोड़ने के लिए एक्शन सीन्स के शॉट डाले गए हैं. लगभग हर तीसरा सीन सलमान खान के एक्शन का है.

Advertisement

जबकि पूरे ट्रेलर में कहानी के कनफ्लिक्ट का जिक्र ही नहीं है. अपने महल के राजा साहब बने सलमान, मुंबई आ किसलिए रहे हैं और जनता की भलाई के किस काम में लगे हैं? इसका जरा सा भी हिंट नहीं दिया गया है. शायद एक लॉजिक हो सकता है कि थिएटर्स में दिखाने के लिए मेन मुद्दा बचाया गया है. लेकिन अगर दिलचस्पी लगाने वाला कोई मुद्दा ट्रेलर में ही नहीं है, तो सलमान को हर हाल में देखने निकले फैन्स के अलावा, दूसरा कोई व्यक्ति थिएटर क्यों जाना चाहेगा? इस सवाल का जवाब मेकर्स को 'सिकंदर' के ट्रेलर में देना चाहिए था. 

'सिकंदर' के ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / NadiadwalaGrandson)

ट्रेलर का आखिरी एक मिनट एडिटिंग खराब होने का सीधा सैंपल है. रश्मिका का किरदार जिस तरह बर्ताव कर रहा है, उससे पूरा हिंट मिल रहा है कि फिल्म में इसे मार दिया गया है. इसलिए जब वो इमोशनल गाना गा रही हैं तो सलमान के एक्शन सीन्स को साथ जोड़ने का लॉजिक समझ से परे है.  

विलेन की कमजोरी 
सत्यराज जैसे जबरदस्त एक्टर को फिल्म में विलेन लेना और फिर भी कहानी के लिए माहौल ना बना पाना एक बहुत बड़ी समस्या है. 'सिकंदर' के पूरे ट्रेलर में सत्यराज का किरदार कुछ ऐसा नहीं कर रहा जो आपको लगे कि वो एक खतरनाक विलेन बने हैं. 

Advertisement
'सिकंदर' के ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / NadiadwalaGrandson)

भागते हुए से एक शॉट में सत्यराज को किसी का गला घोंटते दिखाया गया है, ये बताने के लिए कि वो खतरनाक हैं. अगर इतना जोर लगाकर विलेन को खतरनाक दिखाना पड़ रहा है, तो वो खतरनाक लगेगा कैसे?! और सिनेमा का सीधा नियम है कि विलेन जितना दमदार लगेगा, हीरो का भौकाल उतना बढ़ेगा. यहां देखें 'सिकंदर' का ट्रेलर:

फिल्मों के लिए हमेशा कहा जाता है कि सिर्फ ट्रेलर से कहानी को जज नहीं करना चाहिए. ये बात 'सिकंदर' पर भी लागू होती है. कई दमदार फिल्मों के ट्रेलर असल में बहुत फीके थे. हो सकता है कि 'सिकंदर' के साथ भी ऐसा ही हुआ हो. फिल्म का पूरा सीन क्या है ये तो अब 30 मार्च को थिएटर्स में 'सिकंदर' रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement