Advertisement

सलमान के लिए तगड़ी हिट लेकर आएगा 'सिकंदर', साउथ कनेक्शन है सॉलिड वजह

2025 में सलमान का एक ऐसा प्रोजेक्ट शिड्यूल है, जिसमें पूरा दम है कि ये उनके स्टारडम का कद पूरी तरह जस्टिफाई करेगा और एक बार फिर से उनके सुपरस्टारडम का जलवा दिखा देगा. ये प्रोजेक्ट है डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास की फिल्म 'सिकंदर'. इसके साथ एक नहीं कई ऐसे कारण जुड़े हैं, जो इसे धमाकेदार बना सकते हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

बॉलीवुड में शाहरुख खान की पठान-जवान वाले रिकॉर्डतोड़ धमाके से पहले तक, थिएटर्स में भीड़ जुटाने के मामले में सबसे पक्का नाम रहे हैं सलमान खान. वो सुपरस्टार जिसके पास अपना धांसू स्टारडम जस्टिफाई करने के लिए बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी हैं और तगड़ा फैनडम भी. मगर पिछले कुछ समय से बॉलीवुड का ये दमदार खिलाड़ी थोड़ा आउट ऑफ फॉर्म चल रहा है. 

Advertisement

हालांकि, 2025 में सलमान का एक ऐसा प्रोजेक्ट शिड्यूल है, जिसमें पूरा दम है कि ये उनके स्टारडम का कद पूरी तरह जस्टिफाई करेगा और एक बार फिर से उनके सुपरस्टारडम का जलवा दिखा देगा. ये प्रोजेक्ट है डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास की फिल्म 'सिकंदर'. इस फिल्म के साथ एक नहीं कई ऐसे कारण जुड़े हैं, जो इसे धमाकेदार बना सकते हैं. 

सलमान का साउथ कनेक्शन 
पिछले कुछ सालों में पैन इंडिया वाले सिस्टम की पॉपुलैरिटी ने साउथ की एक्शन मसाला फिल्मों का क्रेज अलग लेवल पर पहुंचा दिया है. अब तो जनता इस मूड में जा चुकी है कि एक्शन देखना है, तो साउथ की फिल्म देखनी है. 

ऐसे में 'सिकंदर' के फेवर में बहुत बड़ा चांस बन जाता है. इस फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास हिंदी में आमिर खान के साथ 'गजनी' और अक्षय कुमार के साथ 'हॉलिडे' जैसी फिल्में डिलीवर कर चुके हैं. उनका अपना एक फ्लेवर है और रॉ एक्शन के मामले में उनकी अपनी एक पहचान है. ऐसे में सलमान जैसे मास स्टार के साथ उनका कोलेबोरेशन बहुत तगड़ा रिजल्ट ला सकता है. 

Advertisement

सलमान को साउथ के डायरेक्टर्स से हमेशा कुछ नया मिला ही है. जहां सुरेश कृष्णा ने 'बंधन' में उन्हें लवर बॉय और एक्शन हीरो की इमेज के बंधन से मुक्त करके, एक फैमिली ड्रामा फिल्म में पेश किया था. वहीं के.एस. अधियमन ने 'हम तुम्हारे हैं सनम' में उन्हें एक आदर्श प्रेमी के रोल में पेश किया. सलमान की 'लव' कोस्टार रेवती ने एड्स के लिए अवेयरनेस क्रिएट करने वाली 'फिर मिलेंगे' में उन्हें ऐसा रोल दिया कि आज भी लोग उस शानदार परफॉरमेंस को याद रखते हैं. 

अपने स्टारडम को बरकरार रखने में जूझते सलमान को प्रभु देवा की 'वांटेड' ने वो एनर्जी दी थी, जिसने उन्हें बॉक्स ऑफिस किंग बना दिया. और सिद्दीकी की 'बॉडीगार्ड' ने उन्हें अरसे बाद एक शानदार लव स्टोरी का हीरो बनाया था. ऐसे में मुरुगदास के साथ सलमान का कोलेबोरेशन अपने आप में बहुत एक्साइटिंग है. 

सलमान को फॉर्म में देखने का इंतजार 
लॉकडाउन के बाद से सलमान ओटीटी रिलीज 'राधे' और थिएटर्स में आई 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' लेकर आ चुके हैं. इसके अलावा वो अपने जीजा, आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम' में दमदार सपोर्टिंग रोल निभा चुके हैं. 

इन फिल्मों की खासियत ये है कि सलमान अपनी रियल उम्र के आसपास के किरदार पर्दे पर निभाते हुए बहुत जंच रहे हैं. लेकिन फिल्मों की कहानियां उनके साथ न्याय नहीं कर पा रहीं. सलमान को इस समय एक दमदार कहानी की जरूरत है जो उनकी लार्जर-दैन-लाइफ इमेज के साथ एकदम सटीक बैठे. साउथ के फिल्ममेकर्स इस आर्ट के मास्टर हैं, उनके हीरो अलग लेवल के ग्रैंड होते हैं. अगर मुरुगदास इसमें कामयाब हो गए, तो थिएटर्स में वो सलमान का जादू ऐसा कमाल करेगा कि बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स गिनने वालों को ओवरटाइम करना पड़ेगा.

Advertisement

लीड हीरो में सलमान को देखने की भूख 
सलमान की आखिरी रिलीज पिछले साल नवंबर में आई 'टाइगर 3' थी. इस साल वो केवल 'सिंघम अगेन' और 'बेबी जॉन' में कैमियो करते नजर आए हैं. लॉकडाउन वाला साल 2020 छोड़कर बात करें तो ऑलमोस्ट एक दशक बाद ये होने जा रहा है कि साल में सलमान खान के लीड रोल वाली कोई फिल्म नहीं आई. 21वी सदी में अभी तक केवल 2013 ही वो साल रहा है जब हीरो सलमान की फिल्म थिएटर्स में नहीं पहुंची है. 

दूसरी तरफ सलमान के दोनों कैमियो भी उनके कद से मैच नहीं कर पाए. ऐसे में लोग सलमान को एक ऐसी फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं जो सलमान को फिर से जानदार तरीके से बड़ी स्क्रीन पर दिखाए. रिपोर्ट्स की मानें तो सिकंदर में सलमान के रॉ एक्शन से लेकर, इमोशनल डेप्थ तक सबकुछ है. 'सिकंदर' में उनके साथ रश्मिका मंदाना होंगी जिनका नाम अपने आप में फिल्म के लिए भौकाल बनाने के लिए काफी होता है. 

सबसे बड़ा फैक्टर ये है कि सलमान की ईद वाली ब्लॉकबस्टर काफी साल से पेंडिंग है और जनता को बस एक अच्छी कहानी का इंतजार है जो सलमान के लेवल को पूरी शान से स्क्रीन पर उतार दे. फिर जो कमाल होगा, उसका कमाल थिएटर्स में देखने लायक होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement