Advertisement

Arpita Khan Troll: भाई सलमान खान के बर्थडे बैश ने अर्पिता ने पहना ऐसा आउटफिट, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अर्पिता खान अपने आउटफिट की वजह से ट्रोल हो रही हैं. पैपराजी को पोज देते वक्त अर्पिता का आउटफिट रिवील हुआ. अपने भाईजान के बर्थडे बैश में अर्पिता ने शाटिन पैंटसूट पहना था. जो एक नजर नाइटसूट की तरह दिखा. सलमान की बहन के आउटफिट से निराश दिखे. सोशल मीडिया पर अर्पिता को ट्रोल किया जा रहा है.

अर्पिता खान-आयुष शर्मा अर्पिता खान-आयुष शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान 57 साल के हो गए हैं. बीती रात एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. इस पार्टी में बॉलीवुड जगत के नामी सितारे पहुंचे थे. सलमान का पूरा परिवार दिखा. एक्टर की लाडली बहन अर्पिता खान अपने बच्चों और पति आयुष संग दिखीं. इस दौरान ऐसा कुछ हुआ कि अर्पिता ट्रोल हो रही हैं.

Advertisement

अर्पिता खान हुईं ट्रोल

अर्पिता खान अपने आउटफिट की वजह से ट्रोल हो रही हैं. पैपराजी को पोज देते वक्त अर्पिता खान का आउटफिट रिवील हुआ. अपने भाईजान के बर्थडे बैश में अर्पिता ने डार्क शेडेड शाटिन पैंटसूट पहना था. जो एक नजर नाइटसूट की तरह दिखा. अर्पिता खान के पति आयुष ने ग्रे टी-शर्ट, पैंट्स और जैकेट पहनी थी. यूजर्स को आयुष शर्मा का लुक काफी कूल लगा. मगर वे सलमान की बहन के आउटफिट से निराश दिखे. सोशल मीडिया पर अर्पिता को ट्रोल किया जा रहा है.

अर्पिता खान का उड़ा मजाक

अर्पिता के आउटफिट पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा- क्यों अर्पिता ने नाइट सूट टाइप का ड्रेस पहना है. अब ये भी फैशन में काउंट होगा क्या? दूसरे ने लिखा- अच्छा है पार्टी के बाद सीधे सो जाओ. शख्स ने हैरान होते हुए कहा- पार्टी में नाइट ड्रेस क्यों पहनकर आए हो? कई यूजर्स हैं जो अर्पिता खान से उनके इस आउटफिट को पहनने की वजह पूछ रहे हैं. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- नाइट ड्रेस पहन लिया है. बस केस काटकर तुरंत सो जाएंगी. कई ऐसे लोग भी हैं जो अर्पिता को उनके वजन और लुक्स को लेकर ट्रोल करते दिखे.

Advertisement


ऐसा पहली बार नहीं है कि अर्पिता खान ट्रोल हुई हों. इससे पहले भी सलमान खान की बहन अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. मगर लगता है अर्पिता को लोगों के हेट कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. तभी तो अपने स्टाइल को उन्होंने बिंदास फ्लॉन्ट किया है. अर्पिता की बात करें तो वे सलमान ही नहीं पूरे खान परिवार में सबकी लाडली हैं. अर्पिता खान अपने पति और दो बच्चों संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.

अर्पिता खान के इस आउटफिट पर आपका क्या कहना है?
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement