Advertisement

Salman Khan-Sonakshi Sinha Wedding: बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान ने कर ली शादी, सोनाक्षी बनीं दुल्हन! जानें वायरल फोटो का सच

Salman Khan-Sonakshi Sinha Wedding: सलमान खान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. चर्चा है कि एक्टर ने अपनी को-स्टार सोनाक्षी सिन्हा संग ब्याह रचा लिया है. दबंग खान की सोनाक्षी को अंगूठी पहनाते हुए तस्वीर भी वायरल हो रही है. जानें क्या है सलमान खान की शादी का सच? क्या ये तस्वीर सच है?

सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • सलमान-सोनाक्षी ने दबंग फ्रेंचाइजी में किया काम
  • सलमान के अपोजिट सोनाक्षी ने किया डेब्यू

फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान ने शादी कर ली है. क्यों चौंक गए ना? जिन भाईजान की शादी के लिए फैंस दुआएं पढ़ते हैं उन्होंने चुपके से शादी रचा ली. वो भी अपनी को-स्टार सोनाक्षी सिन्हा से. इससे पहले कि आप अपने होश  खो बैठे, जरूरी है आपको इस खबर की तह तक लेकर जाना.

सलमान ने कर ली इस हीरोइन से शादी?

Advertisement

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी सलमान  खान और सोनाक्षी सिन्हा की वेडिंग फोटो देखी होगी. तस्वीर में सलमान सोनाक्षी को रिंग पहना रहे हैं. सोनाक्षी की मांग में सिंदूर है और वो खुशी से फूले नहीं समां रही हैं. इस फोटो को देखने के बाद आपके मन में ढेरों सवाल आए होंगे कि ये सच भी है या झूठ है. और सस्पेंस ना रखते हुए हम आपको इस खबर की सच्चाई बताते हैं. इस वायरल वेडिंग फोटो की तरह ये खबर भी एकदम झूठ और गलत है.

Aryan Khan Drugs Case: ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को क्लीनचिट? NCB ने दी सफाई
 

क्या है सलमान की शादी का सच?

जिसका सच से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है. आपके फेवरेट सलमान खान अभी भी मोस्ट एलिजिबल बैचलर ही हैं. उनकी शादी नहीं हुई है, खामोश (शत्रुघ्न सिन्हा) की बेटी सोनाक्षी सिन्हा से तो बिल्कुल भी नहीं. इंटरनेट पर वायरल ये फोटो फोटोशॉप्ड है. यकीनन ही कोई भाईजान का फैन ही होगा जो उनकी शादी की तमन्ना दिल में लिए इतना बेसब्र हो गया कि उसने ये फोटो बना डाली. सलमान खान पहले की तरह अनमैरिड हैं.

Advertisement

Shark Tank India: करोड़पति Shark को स्टूडेंट का ऑफर, इन्वेस्ट करें 101 रुपये और...
 

इस खबर की सच्चाई जानने के बाद कुछ लोग निराश हुए होंगे तो कई खुश भी. अब सलमान खान किस दिन शादी करेंगे, करेंगे भी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. तब तक फैंस उनकी लव लाइफ को लेकर आ रही खबरों को सुनकर ही चटखारे ले सकते हैं. सलमान और सोनाक्षी के इक्वेशन की बात करें तो भाईजान  ने ही सोनाक्षी का फिल्मों में डेब्यू कराया  था. दोनों साथ में दबंग फ्रेंचाइजी में नजर आते हैं.

सलमान और सोनाक्षी की इस फेक फोटोशॉप्ड फोटो पर आपका क्या कहना है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement