Advertisement

ईद पर सलमान की अपील- घर के बाहर इकट्ठा न हों, वो मिलने नहीं आ सकेंगे

सलमान खान की फिल्म हर साल ईद पर रिलीज होती है. इस साल इनकी फिल्म 'राधे' रिलीज हो रही है. इसके अलावा फैन्स हर साल एक्टर के घर के बाहर इकट्ठा होते हैं. सलमान भी उनसे मिलने अपने घर की बालकनी में आते हैं, लेकिन पिछले दो साल से सलमान ऐसा नहीं कर रहे हैं. फैन्स भी इकट्ठा नहीं होते हैं. कारण है कोरोनावायरस लॉकडाउन.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

एक्टर सलमान खान की फिल्म हर साल ईद पर रिलीज होती है. इस साल इनकी फिल्म 'राधे' रिलीज हो रही है. इसके अलावा फैन्स हर साल एक्टर के घर के बाहर इकट्ठा होते हैं. सलमान भी उनसे मिलने अपने घर की बालकनी में आते हैं, लेकिन पिछले दो साल से सलमान ऐसा नहीं कर रहे हैं. फैन्स भी इकट्ठा नहीं होते हैं. कारण है कोरोनावायरस लॉकडाउन. पिछले साल की तरह इस साल भी सलमान खान फैन्स को ईदी नहीं दे पाएंगे. इस साल भी सलमान खान ने फैन्स से अपील की है कि वह उनके घर के बाहर इकट्ठा न हों, क्योंकि वह उनसे मिलने नहीं आ सकेंगे. 

Advertisement

इंटरव्यू में बताया ईद का प्लान
सलमान खान ने मुंबई में वर्चुअल इंटरव्यू के जरिए मीडिया संग बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले साल से इस बार उनका ईद का प्लान कितना अलग है. सलमान ने कहा, "बहुत अलग. हर कोई अपने कमरे में होगा इस साल. मैं नीचे रहता हूं और मां-पापा ऊपर रहते हैं. परिवार में भाई-बहन हैं. और मैं उम्मीद करता हूं कि बाहर कोई भीड़ इकट्ठी नहीं होगी. किसी भी स्टार के घर के बाहर भीड़ इकट्ठी नहीं होगी."

बता दें कि कोरोनावायरस के केस में गिरावट को देखते हुए सलमान खान ने अपनी फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की रिलीज का ऐलान किया था, लेकिन अचानक से इसमें बढ़ोतरी को देखते हुए उन्होंने मेकर्स संग इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना तय किया. इसके अलावा यह थिएटर्स में भी रिलीज होगी. सलमान खान ने फैन्स को फिल्म की रिलीज के साथ तो ईदी दी है, लेकिन उनसे मिलने को लेकर इनकार कर दिया है. 

Advertisement

सलमान खान से मिलने आया फैन, एक्टर हुए इम्प्रेस, दिया राधे में रोल

गौरतलब है कि फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी बतौर सोलो हीरोइन नजर आने वाली हैं. इसके अलावा इसमें रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सलमान खान ने दिशा पाटनी संग किसिंग सीन दिया है, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement