Advertisement

सैनिकों के लिए सलमान ने बनाया खाना, जमकर की कसरत, देखें PHOTOS

स्वतंत्रता दिवस के समय हर कोई देशभक्ति के भाव से सराबोर होता है. ऐसे में भला हमारे दबंग भाईजान, सलमान खान कैसे पीछे रहते. उन्होंने विशाखापट्टनम के भारतीय नौसेनिकों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताया. ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

Salman Khan With Indian Navy: Independence Day नजदीक है. इस साल भारत अपनी आजादी के 75वां साल को सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भारतीय नौसेना के बीच जा पहुंचे हैं. इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. सभी को फैन्स की खूब तारीफें मिल रही हैं. एक्टर भी इंडियन नेवी ऑफिसर्स के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

भातीय नौसेना के बीच सलमान खान

भारत में बने सबसे बड़े डिस्ट्रॉयर, आईएनएस विशाखापट्टनम की कुल लंबाई 164 मीटर और विस्थापन 7,500 टन से अधिक है. भारतीय नौसेना हमारे राष्ट्र के तटों की रक्षा करते हैं और अक्सर अपने जीवन, अपने परिवारों के साथ समय का त्याग कर वे यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे समुंद्र सुरक्षित और सेफ हैं. ऐसे में सलमान खान ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाला और विशाखापट्टनम के सैनिकों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया. उन्हें देख वहां उपस्थित सारे नौजवान खुशी से गदगद नजर आए.

यहां देखें फोटोज...

भारतीय नौसैनिकों के साथ सलमान खान

किचन में काम करते नजर आए सलमान

सैनिकों के साथ सलमान खान अपना स्टारडम भूल बिल्कुल अपनों सा बिहेव करते नजर आए. सलमान INS विशाखापट्नम के किचन तक में एंटर हुए. वहां खाना बना रहे सैनिकों का हाथ बटाया और साथ ही कढ़ाई में कर्ची चलाते भी नजर आए. सैनिकों के बीच उत्साह बढ़ाने पहुंचे सलमान का ये अंदाज सबको बेहद पसंद आया. वहां मौजूद सभी सैनिक उनके फैन बन गए. देखें फोटो...

Advertisement
किचन में सलमान खान

सोशल मीडिया में कुछ दिल को छू जानेवाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें इन नौजवानों के चेहरे की खुशी देखने लायक है. इस दौरान सलमान खान ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की, नौजवानों ने ट्रेनिंग, परिवार से दूर रहने, अत्याधुनिक पोत को देखने, जहाज पर खाना पकाने, गाना गाने से लेकर पुशअप्स करने तक की बातें उनसे साझा की. सलमान ने उन्हें ऑटोग्राफ दिए, उनके साथ फोटोज क्लिक करवाई और भारतीय धंडे को फहराकर इस माहौल को और भी खुशमिजाज बना दिया. सलमान हमारे देश के सशस्त्र बलों की देशभक्ति और साहस से अभिभूत थे.

विशाखापट्टनम में मिडियम और शॉर्ट रेंज की बंदूकें, एंटी सबमरीन रॉकेट और एडवांस इलेक्ट्रोनिक वारफेयर और कम्युनिकेशन सूट भी हैं. विशाखापट्टनम की जहाज पर 312 के चालक दल को समायोजित कर सकता है, 4,000 समुद्री मील की सहनशक्ति रखता है और क्षेत्र के संचालन में विस्तारित मिशन समय के साथ एक विशिष्ट 42 दिनों के मिशन को अंजाम दे सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement