Advertisement

Ananya Panday ने मांगी फ्री में कार, Salman Khan ने ली चुटकी, बोले- चंकी पांडे की बेटी है

इवेंट में मनीष पॉल, सलमान खान से अनन्या पांडे को एक टिप देने के लिए कहते हैं, क्योंकि वह आईफा 2022 में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इस मौके पर पहले तो सलमान खान, एक्ट्रेस से कहते हैं कि गाड़ी की कंपनी जो इवेंट को स्पॉन्सर कर रही है, उससे तुम कहो कि वह तुम्हें फ्री गाड़ी दे.

सलमान खान, अनन्या पांडे सलमान खान, अनन्या पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST
  • सलमान ने अनन्या को दी सीख
  • वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान हाल ही में अनन्या पांडे और वरुण धवन संग आईफा अवॉर्ड्स के प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ नजर आए. इस मौके पर सलमान खान को जब मौका मिला तो उन्होंने चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे पर जोक मार ही दिया. सलमान खान का कहना रहा कि अनन्या पांडे एकदम अपने पापा चंकी पांडे पर गई हैं. 

Advertisement

सलमान ने ली अनन्या की फिरकी
दरअसल, इवेंट में मनीष पॉल, सलमान खान से अनन्या पांडे को एक टिप देने के लिए कहते हैं, क्योंकि वह आईफा 2022 में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इस मौके पर पहले तो सलमान खान, एक्ट्रेस से कहते हैं कि गाड़ी की कंपनी जो इवेंट को स्पॉन्सर कर रही है, उससे तुम कहो कि वह तुम्हें फ्री गाड़ी दे. ऐसे में अनन्या, स्पॉन्सर्स से सच में कहती हैं कि क्या वह उन्हें गाड़ी देंगे? ऐसा लगता है कि गाड़ी की कंपनी हामी भरती है और उन्हें फ्री में कार देने को तैयार हो जाती है. इसपर सलमान खान कहते हैं कि चंकी पांडे की बेटी है, बाप पर गई है. सलमान खान आने वाले आईफा अवॉर्ड्स को इस बार होस्ट करने वाले हैं. इनका साथ देंगे रितेश देशमुख.

Advertisement

विल स्मिथ ने हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड शो में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था, ऐसे में मीडियाकर्मियों का सवाल था कि क्या होस्ट को जोक मारते हुए थोड़ा सहज होना चाहिए. इसपर सलमान खान ने कहा कि बतौर होस्ट आपको थोड़ा सेंसिटिव होना चाहिए. ह्यूमर को बेल्ट के ऊपर रखो, नीचे नहीं.

स्ट्रैप्लेस शॉर्ट ड्रेस में Ananya Panday लगीं डीवा, रैंप वॉक कर लूटी महफिल

इसके साथ ही सलमान खान ने साउथ की फिल्मों को लेकर भी बात की कि वह किस तरह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. सलमान ने कहा कि हम दोनों (बॉलीवुड और साउथ) सिनेमा हीरोइज्म में भरोसा रखते हैं. जब आप थिएटर से बाहर आते हो तो आपके पास हीरो होता है. लेकिन यहां, एक-दो को छोड़कर हम हीरोइज्म फिल्में नहीं बना रहे हैं. लोग चालाक हो गए हैं और उन्हें साधारण चीजें समझ नहीं आती हैं. हीरोइज्म के साथ एक इमोशनल कनेक्ट होना जरूरी है. यह फॉर्मेट शुरू हुआ था सलीम खान और जावेद अख्तर के साथ और इसे अगले पढ़ाव पर लेकर जाने का वक्त आ चुका है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement