Salman Khan की हो गई शादी? एक्टर ने खोला राज, बताया कैसा होगा फ्यूचर

कोल्ड ड्रिंक का एक नया विज्ञापन रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान खान अपने यंग वर्जन से बात करते नजर आ रहे हैं. यंग सलमान खान चौंककर अपने फ्यूचर वर्जन से शादी के बारे में पूछते हैं. इसपर सलमान खान बताते हैं कि उनकी शादी हो गई है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • सलमान खान की हो गई शादी?
  • यूलिया को कर रहे हैं डेट
  • टाइगर 3 में नजर आएंगे सल्लू भाई

सलमान खान की शादी सालों से देश का सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. सलमान खान अपनी फिल्म का प्रमोशन करने जाएं या बाहर यूं ही घूमते दिख जाएं, लोग उनसे 'शादी कब कर रहे हो' सवाल जरूर पूछते हैं. ऐसे में अब सलमान खान ने इस बात का जवाब भी अपने अंदाज में दे दिया है. पेप्सी के नए विज्ञापन में सलमान खान अब अपना फ्यूचर बता रहे हैं. 

Advertisement

सलमान खान की हो गई शादी?

कोल्ड ड्रिंक का एक नया विज्ञापन रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान खान अपने यंग वर्जन से बात करते नजर आ रहे हैं. फिल्म हम आपके हैं कौन के सेटअप में फ्यूचर के सलमान खान, यंग सल्लू के सामने पहुंच जाते हैं. ऐसे में यंग सलमान खान चौंक जाते हैं और उनसे फ्यूचर के बारे में पूछते हैं.

यंग सलमान देखते हैं कि फ्यूचर के सलमान की बॉडी अभी भी जबरदस्त है. साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़िया है. इसके बाद यंग सलमान शादी के बारे में पूछते हैं. इसपर फ्यूचर के सलमान कहते हैं, 'हो गई. तुम्हारी सब गर्लफ्रेंड्स की.' ऐसे में यंग सलमान मायूस हो जाते हैं. इसके बाद दोनों साथ में पेप्सी पीते हैं. ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. 

'गर्लफ्रेंड' Saba Azad ने गाया बांग्ला गाना, Hrithik Roshan ने की तारीफ, बताया- अद्भुत इंसान

Advertisement

यूलिया को कर रहे हैं डेट

सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. सलमान खान के अफेयर्स की चर्चा खूब रही हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की. खबर है कि सलमान खान इन दिनों रोमानियन सिंगर यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. यूलिया ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 में गाना भी गाया था. इसके अलावा सलमान, यूलिया और गुरु रंधावा के गाने मैं चला में भी नजर आए थे.

ब्लैक कलर की ड्रेस में Malaika Arora का 'छैयां छैयां' पर जबरदस्त डांस, फैंस हुए इंप्रेस

टाइगर 3 में नजर आएंगे सल्लू भाई

सलमान खान के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वह फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ होंगी. ये फिल्म टाइगर फ्रैंचाइजी का हिस्सा है. इसमें सलमान अपने रॉ एजेंट टाइगर के किरदार को दोबारा पर्दे पर निभाएंगे और कटरीना जोया फारुकी के रोल में दिखेंगी. टाइगर 3, 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement