
ईद के मौके पर सलमान खान की 'सिकंदर' सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म में सलमान पहली बार रश्मिका मंदाना संग रोमांस करते दिखेंगे. भाईजान की फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सुपर हाई है. 'सिकंदर' की रिलीज से पहले सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने AajtakIndia Today संग एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान सलमान ने अपने बारे में फैली झूठी अफवाओं पर भी रिएक्ट किया है.
काम को लेकर कितने सीरियस सलमान? दिया जवाब
दरअसल, सलमान खान के वर्क एथिक्स और डिसिप्लिन पर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं. सलमान को लेकर ऐसे दावे किए जाते हैं कि वो सेट पर देरी से आते हैं और जल्दी घर पैकअप करके वापस चले जाते हैं. ये भी कहा जाता है कि सलमान अपने काम को लेकर सीरियस नहीं हैं. उनका फिल्म में ज्यादा इंवॉल्वमेंट नहीं होता. अब सलमान ने इन सभी दावों पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.
सेट पर लेट पहुंचने के दावे पर क्या बोले सलमान?
सलमान ने कहा कि वो अपने काम को लेकर काफी ज्यादा सीरीयस हैं. सेट पर पहुंचने के बाद वो अपनी वैन तक में नहीं जाते. बैठते तक नहीं हैं. बस उनकी काम करने की टाइमिंग दूसरे लोगों से अलग है.
सलमान बोले- मेरे बारे में कई ऐसी स्टोरीज हैं कि मैं सेट पर लेट आता हूं या काम को लेकर सीरियस नहीं हूं. मैंने 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. अगर मैं सेट पर लेट आता और जल्दी वापस जाता, तो इतना काम नहीं कर पाता. मैं काम को लेकर डिसिप्लिन हूं. बस टाइमिंग का फर्क है. कुछ लोग सुबह 6 बजे काम शुरू कर देते हैं और मैं 11, 11:30 या 12 बजे तक काम स्टार्ट करता हूं.
'मेरे पास दूसरा भी बहुत काम होता है. काफी पेपर वर्क होते हैं, जिम जाना होता है. कई कॉल्स लेने होते हैं. फिर रिलैक्स होकर काम पर फोकस करता हूं. रश्मिका जानती हैं कि एक बार जब मैं सेट पर पहुंच जाता हूं, तो मैं वापस वैन में भी नहीं जाता या बैठता भी नहीं हूं. जहां भी जरूरत होती है, वो लोग एक टेंट लगा देते हैं और मैं वहीं रहता हूं.'
'मेरा हार्ड वर्क लोगों को दिखता नहीं': सलमान खान
सलमान आगे बोले- मेरे कई दोस्त या जानने वाले हैं जो ये कहते हैं कि मैं अपने टाइम से आता हूं और अपने टाइम से जाता हूं, वो मुझे एक तरह से कॉम्प्लिमेंट ही देते हैं. लेकिन इसके जरिए लोगों को मेरे साथ काम करने को लेकर डराया जाता है कि मेरा फिल्म में कोई रोल नहीं होता. मैं सिर्फ खड़ा रहता हूं. इससे ऐसा लगता है कि मैं ज्यादा मेहनत नहीं करता. लेकिन ये सच नहीं है. फिल्म बनाने में बहुत हार्ड वर्क लगता है. लेकिन लोगों को वो हार्ड वर्क दिखता नहीं है, क्योंकि मैं कभी दिखाता नहीं हूं. लेकिन मेंटली मेरा दिमाग लगातार इमोशंस, सीन्स पर काम करता रहता है. मैं राइटर का बेटा हूं, तो चीजों लेकर ज्यादा सोचता हूं.
सलमान को रश्मिका ने बताया मेहनती
सलमान खान की बात पर रश्मिका मंदाना बोलीं- मैंने भी सलमान खान के बारे में बहुत सारी स्टोरीज सुनी थीं. लेकिन मैं ऐसी इंसान हूं, जो देखती हूं उसी पर यकीन करती हूं. मैं सुनी सुनाई बातों पर यकीन नहीं करती. हर दिन सेट पर सलमान सर होते थे. तब मुझे लगता था कि जो मैं सुनती हूं या जो मैं देख रही हूं, वो दो अलग चीजें हैं. यही सच्चाई है.
'सिकंदर' की बात करें तो इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में प्रतीक बब्बर, शर्मन जोशी, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और सत्यराज भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 30 मार्च (रविवार) को थिएटर्स में रिलीज होगी.