Advertisement

सलमान खान के नाम पर चल रहे स्कैम का पर्दाफाश, टीम ने दी वॉर्निंग- लेंगे लीगल एक्शन

सलमान खान का नाम लेकर दावा किया गया कि एक्टर 5 अक्टूबर को अमेरिका के अर्लिंग्टन थिएटर में नजर आएंगे. वो एक यूएस टूर करने वाले हैं, ये कह कर टिकट बेची जा रही थी और लोगों से पैसे वसूले जा रहे थे.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. एक्टर के नाम पर एक स्कैम चलाया जा रहा था, जिसका उनकी टीम ने पर्दाफाश किया है. टीम ने एक ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिस में यूएस टूर के नाम पर पैसे ऐंठने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कही गई है. 

सलमान ने जारी की नोटिस

Advertisement

दरअसल सलमान खान का नाम लेकर दावा किया गया कि एक्टर 5 अक्टूबर को अमेरिका के अर्लिंग्टन थिएटर में नजर आएंगे. वो एक यूएस टूर करने वाले हैं, ये कह कर टिकट बेची जा रही थी और लोगों से पैसे वसूले जा रहे थे. जैसे ही ये मामला सामने आया सलमान खान ने ऑफिशियल नोट जारी कर सारी बात क्लियर की. 

सलमान के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट कर लिखा गया- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान या उनसे जुड़ी किसी कंपनी या उनकी टीम ने यूएस में कोई कॉन्सर्ट या अपीयरेंस ऑर्गनाइज नहीं किया है. कोई भी ऐसा दावा जहां ये कहा जा रहा हो कि सलमान खान परफॉर्म करने वाले हैं- बिल्कुल गलत है. कृप्या इन पर भरोसा ना करें. ना ही इस तरह के किसी इ-मेल, मैसेज या विज्ञापन को मानें. इस तरह की झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ फ्रॉड का सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement

मैनेजर ने दी थी चेतावनी

इससे पहले सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ने भी चेतावनी देते हुए एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी और सोशल मीडिया पर उनके सभी फैन्स को चेताया था. जोर्डी पटेल ने एक ऑनलाइन टिकटिंग साइट से इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था, जहां झूठा दावा किया गया था कि खान अमेरिका के अर्लिंग्टन थिएटर में दिखाई देंगे.

इसे शेयर कर उन्होंने लिखा था कि घोटाला अलर्ट!! टिकट न खरीदें. ऐसी टिकट ना खरीदें. सलमान खान यूएस में कोई अपीयरेंस नहीं देने वाले हैं.

बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं, जो ईद 2025 पर रिलीज होनेवाली है. वहीं एक्टर जल्द ही बिग बॉस सीजन 18 भी होस्ट करते दिखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement