Advertisement

काला हिरण मामले में सलमान खान को राहत, फैन्स को यूं कहा शुक्रिया

अपनी इस नई फोटो में सलमान खान ब्लैक सूट और ब्लू शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में उनका स्टाइल कमाल का लग रहा है. बता दें कि सलमान खान के खिलाफ हथियार लाइसेंस का मामला शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज काला हिरण मामले से संबद्ध है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को हथियार लाइसेंस के बारे में एक झूठा हलफनामा दाखिल करने के आरोपों से राजस्थान की एक अदालत ने गुरुवार को एक बड़ी राहत दी. अदालत ने उनके खिलाफ राजस्थान सरकार की याचिका खारिज कर दी और उन्हें इस आरोप से बरी कर दिया. ऐसे में सलमान खान को फैंस से खूब सपोर्ट मिल रहा है. 

सलमान खान ने फैंस को कहा शुक्रिया

Advertisement

फैंस सलमान खान को राहत मिलने को लेकर खुशी जता रहे हैं. फैंस के सपोर्ट का शुक्रिया करने के लिए सलमान खान ने अपनी एक फोटो शेयर की है. सलमान खान ने फैंस से अपना और अपने परिवार का ख्याल रखने की भी बात कही है. सलमान खान ने अपनी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "मेरे सभी फैंस के लिए, आपके प्यार, समर्थन और चिंता के लिए धन्यवाद. ख्याल रखो अपना और अपने परिवार का. ईश्वर आपको आशीर्वाद दे और आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार." 

काला हिरण मामले से जुड़ा है केस

अपनी इस नई फोटो में सलमान खान ब्लैक सूट और ब्लू शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में उनका स्टाइल कमाल का लग रहा है. बता दें कि सलमान खान के खिलाफ हथियार लाइसेंस का मामला शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज काला हिरण मामले से संबद्ध है. इसके तहत एक्टर पर यह आरोप लगाया गया था उनके हथियार के लाइसेंस की समय सीमा समाप्त हो गई थी, जिसका इस्तेमाल शिकार करने में किया गया था. खान के वकील एच एम सारस्वत ने कहा, "में खुशी है कि अदालत ने राज्य सरकार की अर्जी खारिज कर दी और झूठा हलफनामा दाखिल करने के आरोप से खान को बरी कर दिया। इस मामले में ज्यादा दम नहीं था और आरोप सिर्फ प्रताड़ित करने के उद्देश्य से लगाए गए थे."

Advertisement

इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान 

सलमान खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें दबंग 3 फिल्म में देखा गया था. वह फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में ईद 2021 को रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान संग जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और दिशा पाटनी हैं. इसका निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement