
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म की एडवांस टिकट भी जोरों से बुक हो रही है. माना जा रहा है कि सलमान के करियर को इस फिल्म से अच्छा-खासा बूस्ट मिल पाएगा. उनकी लगातार कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी चमक छोड़ने में नाकाम साबित हुई थीं, ऐसे में टाइगर की दहाड़ कितनी दूर तक जाएगी, ये देखने लायक होगा.
सलमान को चाहिए एक ब्लॉकबस्टर
सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं. बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म का हाल कैसा भी रहे, उनका स्टारडम हमेशा ही बना रहता है. फैंस के बीच उनका क्रेज पूरी तरह कायम रहता है, लेकिन अगर एक्टर के पिछले 6 सालों के करियर ग्राफ को देखा जाए तो उन्हें एक ब्लॉकबस्टर की दरकार जरूर है. जिस दौर में शाहरुख खान, सनी देओल की फिल्में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर रही हैं, उस समय सलमान की टाइगर 3 उनके लिए क्या कमाल कर दिखाती है, ये देखना दिलचस्प होगा.
सलमान की पिछली रिलीज फिल्मों को देखें तो हाल 'टाइगर जिंदा है' के मुकाबले ठंडा ही नजर आएगा. पिछले 6 साल में उनकी किसी भी फिल्म ने ब्लॉकबस्टर वाला प्रदर्शन नहीं किया है. 2017 में आई टाइगर जिंदा है के बाद से सलमान की लगातार 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाई हैं. रेस 3, भारत, दबंग 3 ने भी ठीक ठाक कमाई की थी. इसके बाद आई राधे और अंतिम भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं आखिरी रिलीज किसी का भाई किसी की जान का भी हाल खस्ता ही था. ऐसे में टाइगर 3 पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया की रिपोर्ट को मानें तो सलमान की पिछली 7 फिल्मों का कुल कलेक्शन कुछ इस तरह रहा...
टाइगर जिंदा है- 339 करोड़
रेस 3- 166 करोड़
भारत- 197 करोड़
दबंग 3- 134 करोड़
राधे- ओटीटी रिलीज
अंतिम- 38 करोड़
किसी का भाई किसी की जान- 102 करोड़
धड़ाधड़ हो रही एडवांस बुकिंग
टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग दिखाती है कि सलमान खान की फिल्में भले ही कोई कमाल ना दिखा पा रही हो, लेकिन एक्टर की चमक हमेशा बरकरार रहती है. सलमान के फैंस भाईजान से बेहद प्यार करते हैं. वो उनके लिए टू मच लॉयल हैं. टाइगर 3 यशराज फिल्म्स के सुपरहिट टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त है. तीन दिनों के अंदर फिल्म के लगभग तीन लाख टिकट बिक चुके हैं. इन दस हजार शोज की लागत तकरीबन 8 करोड़ के आसपास की आंकी जाती है. अब इसके लिए अगर सलमान के फैन बेस को ही जिम्मेदार माना जाए तो गलत नहीं होगा. ऐसी मजबूत पकड़ शायद ही किसी स्टार के लिए देखी गई होगी!
टाइगर 3 दीवाली पर रिलीज हो रही है. इतिहास में पहली बार कोई फिल्म लक्ष्मी पूजा के दिन रिलीज हो रही है. क्योंकि इस दिन को बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के हिसाब से सबसे कम कमाई करने वाला दिन माना जाता है. लोग त्योहार मनाने में बिजी होते हैं. कोई घर को छोड़ कर थियेटर जाना प्रिफर नहीं करता है. बावजूद इसके यशराज को सलमान और टाइगर 3 पर पूरा भरोसा है, कि ये फिल्म जरूर कमाल कर दिखाएगी.
वेल, देखना तो जरूर दिलचस्प होगा कि अब टाइगर 3 कितने करोड़ का आंकड़ा पार करती है.