
पूरे देश में कोरोना के केसेज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड की दुनिया में भी कई सेलिब्रिटीज इसकी चपेट में आ गए हैं. अब एक्टर आमिर खान भी कोरोना से बच नहीं सके. जानिए मनोरंजन जगत में आज दिनभर क्या कुछ हुआ खास?
पैसों की तंगी से जूझ रहा था एक्टर, मौत के बाद ऑटो रिक्शा में मिली बॉडी
तमिल एक्टर Virutchagakanth का चेन्नई के ऑटो में निधन गया है. लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश कर रहे Virutchagakanth का निधन सभी को हैरत में डाल गया है. बताया जा रहा है कि एक्टर ने नींद में ही अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि उनकी मौत की वजह क्या है ये साफ नहीं हो पाया है. काफी टाइम से Virutchagakanth की जिंदगी पटरी पर नहीं थी. वे परेशान थे, पैसों की कमी से भी जूझ रहे थे.
आमिर खान को हुआ कोरोना तो घबराईं कियारा आडवाणी, फिर से कराया कोविड टेस्ट
पूरे देश में कोरोना के केसेज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड की दुनिया में भी कई सेलिब्रिटीज इसकी चपेट में आ गए हैं. अब एक्टर आमिर खान भी कोरोना से बच नहीं सके. आपको बता दें आमिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कई सितारों के पॉजिटिव होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने एक हफ्ते के अंदर 2 बार कोरोना टेस्ट करवा लिया है. आमिर से पहले कार्तिक आर्यन कोरोना महामारी की चपेट में आए थे, जिसके बाद कियारा ने अपना पहले टेस्ट करवाया था और ETimes को बताया था कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
अमिताभ बच्चन के घर नहीं होगा होली का 'जलसा', कोरोना बना ग्रहण
कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से पिछले साल कोई भी होली का त्योहाह ठीक से नहीं मना पाया था. बड़ी-बड़ी बॉलीवुड पार्टियां भी नहीं दिखाईं दी और सोशल डिस्टेसिंग के दौर में त्योहार का जश्न भी फीका साबित हुआ. इस साल फिर होली दस्तक देने को है और कोरोना के मामले भी तेज गति से बढ़ रहे हैं. ऐसे में फिर पाबंदियां लगा दी गई हैं और होली खेलने की खुली छूट नहीं मिलने जा रही है.
डेब्यू को तैयार सलमान खान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री, देखें फोटोज
सलमान खान के परिवार का ग्लैमर इंडस्ट्री से पुराना नाता है. सलमान के पिता सलीम खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों की कहानी से फैंस को रुबरू कराया है. अब एक्टर के परिवार से एक नया सदस्य एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहा है. सलमान खान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरे हैं. अलीजे के अविनाश बड़जात्या की फिल्म से डेब्यू करने की खबरें हैं.
सलमान खान ने लगवाई COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज, ट्वीट कर दी जानकारी
सुपरस्टार सलमान खान की मल्टीस्टारर मूवी रेस-3 के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मिलने के बाद उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. टिप्स के प्रोडक्शन हाउस को हेड करने वाले रमेश ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके बताया है कि उन्हें पहले ही कोविड की वैक्सीन लग चुकी है और अभी वह रिकवरी की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाने की उम्मीद कर रहे हैं.