Advertisement

कभी जैकी श्रॉफ के कपड़े-जूते संभालते थे सलमान खान, दिलचस्प है किस्सा

जैकी श्रॉफ ने कहा, "मैं उन्हें एक मॉडल के रूप में और फिर एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में जानता हूं, उन्होंने मेरी फिल्म फलक की शूटिंग के दौरान मेरे कपड़े और जूते संभाले थे. यह बात करीब 1988 की है. उस समय वह मेरा छोटे भाई की तरह ख्याल रखते थे."

जैकी श्रॉफ-सलमान खान जैकी श्रॉफ-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

सलमान खान और जैकी श्रॉफ एक दूसरे को तीन दशक से भी ज्यादा समय से जानते हैं. दोनों एक्टर ने कई प्रोजेक्ट में एक साथ काम किया है. उन्होंने हाल ही में प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में स्क्रीन शेयर किया था. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान जैकी ने खुलासा किया कि फिल्म फलक के दौरान सलमान एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में उनके कपड़े और जूते संभालते थे.  

Advertisement

इस तरह रखा सलमान ने जैकी का ख्याल 

लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने कहा कि सलमान खान के साथ उनका पुराना नाता है. वे एक-दूसरे को तीन दशक से अधिक समय से जानते हैं. जैकी श्रॉफ ने कहा, "मैं उन्हें एक मॉडल के रूप में और फिर एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में जानता हूं, उन्होंने मेरी फिल्म फलक की शूटिंग के दौरान मेरे कपड़े और जूते संभाले थे. यह बात करीब 1988 की है. उस समय वह मेरा छोटे भाई की तरह ख्याल रखते थे."

जैकी ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने सलमान को पहला ब्रेक दिलाने में मदद की. उन्होंने कहा, "जब वह एक असिस्टेंट डायरेक्टर थे, तो मैं उन निर्माताओं को उनकी तस्वीरें दिखाता था, जिनके साथ मैं काम कर रहा था. आखिरकार, केसी बोकाडिया के बहनोई ने उन्हें बॉलीवुड में एक ब्रेक दिया. हालांकि सलमान खान को फिल्म 'मैंने प्यार किया' से स्टारडम मिला. मगर मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में उन्हें ब्रेक मेरे कारण मिला था, तो ऐसी दोस्ती शुरू हुई, दोस्ती इतनी नहीं है की हम बेहद करीब हैं, लेकिन वह फिल्में लेकर आते रहते हैं, और जब भी कुछ बड़ा आता है तो वह पहले मेरे बारे में सोचते हैं."

Advertisement

डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो

'राधे' में नजर आए सलमान संग जैकी 
ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान के साथ जैकी श्रॉफ नजर आए थे. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने सलमान खान के बॉस का किरदार निभाया है. फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आती है. आपको बता दें इससे पहले इन दोनों की जोड़ी फिल्म 'भारत' में देखने को मिली थी. प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी 'राधे' में सलमान और जैकी के अलावा दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement