Advertisement

'विवाह' मूवी के ल‍िए क्यों फ‍िट नहीं था सलमान का चेहरा? डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने बताया

सलमान खान और फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन सूरज बड़जात्या की फिल्म विवाह जो सुपरहिट रही उसमें सलमान खान ने काम नहीं किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में सूरज ने इसके पीछे की वजह बताई है.

सलमान खान, सूरज बड़जात्या सलमान खान, सूरज बड़जात्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

सलमान खान और  फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों ने साथ काम करना तब शुरू किया जब वो करियर के स्टार्टिंग में थे. जब भी सलमान और सूरज साथ आए हैं उन्होंने हिट फिल्म दी है. दोनों ने 'मैंने प्यार किया' से लेकर 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन सूरज ने अपने करियर की एक और सक्सेसफुल फिल्म थी 'विवाह'. जिसमें सूरज ने सलमान की जगह शाहिद कपूर को लिया था. सूरज का कहना है कि सलमान उस रोल के लिए फिट नहीं थे. सूरज बड़जात्या ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में इसके पीछे की वजह भी बताई है.

Advertisement

सलमान साथ में काम करना चाहते थे

डिजिटल कमेंट्री के साथ बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि लगातार सलमान के साथ कई फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने शाहिद कपूर को क्यों कास्ट किया था. इस पर सूरज कहते हैं, 'मैंने तय कर लिया था कि मैं कॉमप्रोमाइज नहीं करूंगा. 'प्रेम की दीवानी हूं' फिल्म फ्लॉप होने के बाद 'विवाह' फिल्म के प्रोडक्शन का काम शुरू हुआ था. उस वक्त 'सलमान ने  'प्रेम की दीवानी हूं' फिल्म फ्लॉप होने के बाद मुझे कॉल किया और कहा चलो कुछ और काम करते हैं.' लेकिन उस समय मेरे पास सलमान के लिए कोई कहानी नहीं थी. बस फ‍िल्म 'विवाह' की स्टोरी थी जो मेरे पिता ने मुझे दी थी.

'विवाह' के लिए यंग चेहरे की तलाश थी

सूरज कहते हैं, उन्हें पता था कि विवाह में सलमान फिट नहीं बैठेंगे क्योंकि फिल्म के लिए यंग चेहरे की तलाश थी. वो कहते हैं, "जब मैंने 'विवाह' फिल्म बनाने का फैसला किया तो मुझे पता था सलमान इसके रोल में फिट नहीं होंगे क्योंकि वो बड़े स्टार थे. जबकि विवाह के रोल के लिए एक मासूम चेहरा और छोटे उम्र की जरूरत थी और उम्र किसी के लिए नहीं रुकती. तो फिर ऐसे में शाहिद और अमृता की कास्टिंग हुई.

Advertisement

सलमान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी ने आखिरी बार 2015 में 'प्रेम रतन धन पायो' में काम किया था. इस फिल्म में सलमान खान का डबल रोल था और उनके साथ सोनम कपूर भी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement