Advertisement

सलमान ने कटरीना को किया बर्थडे विश, फैंस बोले 'भाई ने भाभी को विश कर दिया'

16 जुलाई को कटरीना कैफ के बर्थडे पर सलमान खान ने एक अनसीन तस्वीर साझा कर कटरीना को बर्थडे विश किया. अब इस खूबसूरत तस्वीर पर यूजर्स का कमेंट ना आए, ऐसा हो नहीं सकता.

सलमान खान-कटरीना कैफ सलमान खान-कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • सलमान ने कटरीना के बर्थडे पर शेयर की फोटो
  • फैंस ने बोला शादी कर लो भाई
  • सलमान संग कटरीना का था अफेयर

कभी बॉलीवुड गल‍ियारे में सलमान खान और कटरीना कैफ के प्यार के चर्चे हुआ करते थे, पर ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच दोस्ती बरकरार है. 16 जुलाई को कटरीना कैफ के बर्थडे पर सलमान खान ने एक अनसीन तस्वीर साझा कर कटरीना को बर्थडे विश किया. द कप‍िल शर्मा शो के इस थ्रोबैक फोटो में कटरीना और सलमान एक-दूसरे की नजर से नजर मिलाते दिखाई दे रहे हैं. अब इस खूबसूरत तस्वीर पर यूजर्स का कमेंट ना आए, ऐसा हो नहीं सकता. 

Advertisement

सलमान ने कटरीना को विश करते हुए लिखा 'शानदार बर्थडे की शुभकामनाएं कटरीना! सेहतमंद रहो, दौलतमंद रहो, समझदारी भरा बथर्डे, जिंदगी में ढेर सारा प्यार और इज्जत मिले.' सलमान का यह पोस्ट आते ही लाखों लोगों ने इसे लाइक और कमेंट किया. 

यूजर्स के कमेंट 

एक यूजर ने लिखा बेस्ट कपल तो दूसरे ने लिखा भाई ने कर दिया भाभी को विश. एक यूजर ने लिखा 'अब डायरेक्ट शादी कर लें इनके साथ, विश करना अब बहुत हो गया.' एक और यूजर लिखते हैं 'शादी करो भाई'. एक और यूजर ने लिखा 'उम्मीद है ये दोनों शादी करेंगे. ढेर सारा प्यार.' एक और ने लिखा 'माशाल्लाह आप दोनों ऐसे ही हमेशा साथ रहें.' दूसरे ने कमेंट किया 'भाई ने भाभी को बर्थडे विश किया.' 

Indian Idol 12: दिलीप कुमार को याद कर रोए धर्मेंद्र, बताया अजीम फनकार 

Advertisement
सलमान खान इंस्टाग्राम कमेंट बॉक्स
सलमान खान इंस्टाग्राम कमेंट बॉक्स
सलमान खान इंस्टाग्राम कमेंट बॉक्स
सलमान खान इंस्टाग्राम कमेंट बॉक्स

 

फिल्म 'सीता' के लिए करीना कपूर खान ने मांगी थी मोटी रकम, सपोर्ट में उतरीं प्रियामणि

मूव ऑन कर चुके हैं सलमान-कटरीना 

सलमान खान और कटरीना कैफ के चाहने वालों का यह कमेंट बताता है, कि लोग अब भी जिंदगी भर के लिए उन्हें साथ देखना चाहते हैं. बता दें सलमान और कटरीना एक समय में प्यार में थे. हालांकि इसकी कोई ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट नहीं हुई थी, पर उन्हें इवेंट्स और पार्टीज में कई बार साथ देखा जा चुका है. अब कटरीना का नाम विक्की कौशल के साथ और सलमान का यूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जाता है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement