
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने साथी और बॉलीवुड के एक्टर्स का हौसला बढ़ाने में कमी नहीं करते. वे दोस्तों और करीबियों की फिल्म की बधाई जरूर देते हैं और अब एक बार फिर सलमान ने ऐसा ही किया है. एक्ट्रेस जोया मोरानी जल्द ही फिल्म तैश में नजर आने वाली हैं. इसके लिए सलमान ने उन्हें बधाई की है.
सलमान ने मजेदार अंदाज में जोया का निकनेम भी बता दिया है, जिसे वो एक्ट्रेस के लिए इस्तेमाल करते हैं. सलमान ने अपने पोस्ट में जोया को फनी पोनीटेल कहा. फिल्म तैश का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'प्यारी जोया (मेरी फनी पोनीटेल) फिल्म तैश के लिए मेरी तरफ से तुम्हें गुड लक.'
कोरोना वायरस से जीते थी जंग
बता दें कि जोया मोरानी ने अप्रैल के महीने में कोरोना वायरस का सामना कर उससे जंग जीती थी. जोआ के साथ उनके पिता और प्रोड्यूसर करीम मोरानी और बहन शजा मोरानी को भी कोरोना वायरस हो गया था. तीनों ने अस्पताल में अपना इलाज साथ करवाया और ठीक होकर घर भी लौटे. ठीक होने के बाद जोआ ने अपना प्लाज्मा भी डोनेट किया था.
फिल्म तैश की बात करें तो इसे डायरेक्टर बिजोय नाम्बियार ने बनाया है. ये फिल्म और वेब सीरीज दोनों रूप में आने वाली है और इसी के चलते ये प्रोजेक्ट अपने जैसा इकलौता बन गया है, जो दोनों रूप में रिलीज होगा. इस रिवेंज ड्रामा में जोया मोरानी के अलावा पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, संजीदा शेख, जिम सरभ संग हर्षवर्धन राणे और अंकुर राठी होंगे.
फिल्म तैश को लेकर जिम सरभ ने की थी बात
फिल्म तैश के बारे में बात करते हुए एक्टर जिम सरभ ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था, '' पहले सिर्फ फिल्म होने वाली थी. इसका पहला कट तीन घंटे से ज्यादा का निकला था और हम सभी को लगा कि ये बहुत लंबा है. इसके बाद उन्होंने काट-छांट करके इसे 2 घंटे के आसपास का बनाया. हालांकि अगर मैं पूरी ईमानदारी से कहीं तो जब मैंने फिल्म को देखा तो मुझे पहले वाले तीन घंटे के वर्जन में से चीजें गायब लगीं. मैंने कहा कि ये पूरी तरह समझ नहीं आ रहा है.
ये मैं एक एक्टर की नजर से कह रहा था क्योंकि हमें पता है फिल्म में क्या है. हमने स्क्रिप्ट पढ़ी है (जो ऑडियंस के साथ नहीं है). तो जब मुझे पता चला कि इसकी एक सीरीज भी बनाई जाएगी, जो तीन घंटे की होगी तो मैं खुश हुआ और मैंने कहा- हां सही है, ये हमें करना चाहिए. पहले दर्शकों को थोड़ा-सा देखने को दो और फिर उन्हें डिटेल में एक किरदार को पढ़ने दो.''