Advertisement

फायरिंग से डरकर काम नहीं रोकेंगे सलमान खान, न होल्ड होंगे प्रोजेक्ट्स-न बदलेंगे रहने का ठ‍िकाना

रविवार को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी. सूत्रों का कहना है सलमान फायरिंग की घटना पर ध्यान नहीं देना चाहते क्योंकि उन्हें लगता है हमलावरों का यही मकसद था कि एक्टर डरकर शांत बैठ जाएं. उन्होंने अपने दोस्तों और इंडस्ट्री के करीबियों को उनकी चिंता ना करने को कहा है.

सलमान खान सलमान खान
तुषार जोशी
  • मुंबई,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

14 अप्रैल को सलमान खान के फैंस को बड़ा झटका लगा था. सुबह करीबन 4.50 बजे दो अज्ञात बाइकसवारों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 5 राउंड फायरिंग की. इस घटना से फैंस के बीच और बॉलीवुड गलियारों में सनसनी मच गई. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ IPC की धारा 307 के तहत और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. गनीमत है सलमान और उनके परिवार में किसी को चोट नहीं आई.

Advertisement

फायरिंग से नहीं डरे सलमान
इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग की घटना के बावजूद सलमान अपने काम को होल्ड करने के मूड में नहीं हैं. जैसा शेड्यूल था उसी के मुताबिक वो अपने काम पर वापस लौटेंगे. सलमान किसी शूटिंग या ट्रैवल प्लान्स को रोकना नहीं चाहते. दबंग खान फायरिंग की घटना को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते. इसलिए उन्होंने अपनी टीम को साफ कहा कि उनके वर्क शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होंगे, ना ही उन्हें कैंसिल किया जाएगा.

वर्क कमिटमेंट से पीछे नहीं हटेंगे सलमान
सलमान फिलहाल किसी फिल्म का शूट नहीं कर रहे हैं. लेकिन उनके कुछ एंडोर्समेंट्स और ऐड कैंपेन होने वाले हैं. सूत्रों का कहना है एक्टर अपने वर्क कैलेंडर के मुताबिक चलेंगे, किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेंगे. एक सूत्र ने कहा- सलमान अपने काम को लेकर काफी फोकस्ड हैं. वो फायरिंग की घटना पर ध्यान नहीं देना चाहते क्योंकि उन्हें लगता है हमलावरों का यही मकसद था कि एक्टर डरकर शांत बैठ जाएं. उन्होंने अपने दोस्तों और इंडस्ट्री के करीबियों को उनकी चिंता ना करने को कहा है. उन्हें गैलेक्सी अपार्टमेंट विजिट करने से भी रोका है. एक्टर नहीं चाहते उनकी वजह से सोसायटी के बाकी मेंबर्स को किसी तरह की कोई असुविधा हो.

Advertisement

गैलेक्सी अपार्टमेंट से शिफ्ट होने की खबरें गलत
मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान अब गैलेक्सी अपार्टमेंट को छोड़ देंगे और किसी दूसरी जगह शिफ्ट होंगे. लेकिन इंडिया टुडे के सूत्रों का कहना है ये खबर सरासर गलत है. सलमान अपना घर नहीं बदल रहे हैं. वो अपनी फैमिली के साथ इसी घर में रहेंगे. पुलिस ने उनकी और उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है. पुलिस ने एक्टर की फैमिली को सेफ्टी का पूरा भरोसा दिलाया है.

वैसे सलमान को इससे पहले जब धमकी भरे मेल और फोन कॉल आए थे, तब भी एक्टर ने काम को री-शेड्यूल नहीं किया था. उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रैवल किया, लेकिन धमकियों से डरकर अपने काम को नहीं छोड़ा था.

सलमान के पिता का रिएक्शन
फायरिंग के बाद एक्टर के पिता सलीम खान का रिएक्शन आया था. उन्होंने लोगों को फिक्र ना करने को कहा था. सलीम खान के मुताबिक, घर के बाहर फायरिंग उन लोगों ने पब्लिसिटी के लिए की है.

किसने ली हमले की जिम्मेदारी?

इस हमले की जिम्मेदारी को लेकर एक फेसबुक पोस्ट भी वायरल हो रहा है. इसमें दावा है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग कराई है. हालांकि इसकी पुष्टि आज तक नहीं करता है. दबंग खान को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. एक बार उन्होंने एक्टर की हत्या की साजिश भी रची थी. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से ये कोशिश नाकामयाब हो गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement