Advertisement

सैम बहादुर ने सॉलिड कमाई के साथ पास किया मंडे टेस्ट, विक्की कौशल को भी मिल सकती है हिट!

थिएटर्स में 'एनिमल' जैसी तूफानी हिट के सामने रिलीज हुई 'सैम बहादुर' भी टिके रहने में कामयाब हो रही है. विक्की कौशल की इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीकेंड में सॉलिड कलेक्शन जुटाने के बाद, मंडे टेस्ट में भी फिल्म अच्छे नंबर्स के साथ पास हो गई है और दमदार स्पीड से आगे बढ़ रही है.

'सैम बहादुर' में विक्की कौशल 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

रणबीर कपूर की 'एनिमल' के लिए सिनेमा हॉल्स में जो क्रेज चल रहा है, उसे देखते हुए ये सोच पाना भी मुश्किल है कि कोई दूसरी फिल्म थिएटर्स में टिक सकती है. लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना चुके विक्की कौशल ये कमाल कर रहे हैं. 

मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी, विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' रणबीर की फिल्म के साथ ही थिएटर्स में रिलीज हुई थी. ये शुरू से ही साफ था कि दर्शकों का झुकाव हाई-मसाला एक्शन एंटरटेनर 'एनिमल' की तरफ ज्यादा है. लेकिन 'सैम बहादुर' को ऐसी मजबूत फिल्म माना जा रहा था जो धीरे-धीरे अपनी ऑडियंस बनाएगी. विक्की की फिल्म इस पैमाने पर पूरी तरह खरी उतर रही है. 

Advertisement

शुक्रवार को एक सुनामी जैसी फिल्म के सामने रिलीज हुई 'सैम बहादुर' ने सॉलिड ओपनिंग कलेक्शन किया और शनिवार को इसकी कमाई में अच्छा जंप आया. रविवार को भी फिल्म ई कमाई बढ़ी और इसने डबल डिजिट्स में कलेक्शन किया. वीकेंड में फिल्म ने 25 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन के साथ एक सॉलिड टोटल खड़ा किया. सोमवार को फिल्म का बड़ा टेस्ट था, जो इसने काफी अच्छे से पास कर लिया है. 

सोमवार को भी टिकी रही 'सैम बहादुर'
विक्की की फिल्म को सोमवार के दिन भी अपने हिस्से की अच्छी ऑडियंस मिली. 'एनिमल' जैसी बड़ी फिल्म के मुकाबले 'सैम बहादुर' को आधी से भी कम स्क्रीन्स मिली हैं. लेकिन अपने लिमिटेड स्पेस में विक्की की फिल्म लोगों को खूब इम्प्रेस कर रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि सोमवार को विक्की की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है. फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन करीब 30 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. 

Advertisement

विक्की कौशल को मिल सकती है हिट 
'सैम बहादुर' जिस स्पीड से कमाई कर रही है, उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि इसका पहला हफ्ता 40 करोड़ रुपये के करीब कमाई लेकर आएगा. आने वाले दोनों हफ्तों में कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में बीते शुक्रवार रिलीज हुई दोनों फिल्मों के लिए 20 तारीख तक बेरोकटोक कमाई करते रहने का मौका है. 

'सैम बहादुर' का रिपोर्टेड बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में दूसरे हफ्ते की कमाई के साथ विक्की की फिल्म आराम से एक हिट बन सकती है. इसी साल विक्की ने 'जरा हटके जरा बचके' जैसी बड़ी हिट दी है. 'सैम बहादुर' उनके लिए इस साल को अच्छे नोट पर खत्म करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement