Advertisement

विक्की कौशल की 'अश्वत्थामा' में समांथा होंगी फीमेल लीड, जोरदार एक्शन करती आएंगी नजर

विक्की कौशल की 'अश्वत्थामा' के मेकर्स ने पिछले साल कोरोना महामारी के चलते गिरते मार्किट और फिल्म का बढ़ता बजट देखकर इसे होल्ड पर डाल दिया था. मगर अब फिल्म से जुडी एक दिलचस्प खबर आ रही है, जो फैन्स को खुश कर देगी. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मेकर्स ने समांथा को एक एक्शन भरे रोल के लिए अप्रोच किया है.

विक्की कौशल और समांथा विक्की कौशल और समांथा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

विक्की कौशल की फिल्म 'अश्वत्थामा' (Ashwatthama) जब अनाउंस हुई थी, तभी से जनता में इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट है. पिछले साल फिल्म के मेकर्स ने कहा था कि इसे कुछ समय के होल्ड पर रखा जा रहा है. लेकिन अब एक खबर आ रही है जो इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैन्स का दिल खुश कर देगी. रिपोर्ट्स हैं कि साउथ की दमदार एक्ट्रेस समांथा को 'अश्वत्थामा' में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फीमेल लीड में लेने पर बातचीत जारी है. 

Advertisement

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में समांथा (Samantha) का काम देखने के बाद से ही हिंदी दर्शक उन्हें फिर से दमदार रोल में देखने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के फिल्ममेकर भी समांथा को अपने प्रोजेक्ट्स में कास्ट करने के लिए बहुत उत्साह दिखा रहे हैं. 

'अश्वत्थामा' में एक्शन करेंगी समांथा 

पिंकवला की एक रिपोर्ट में बताया गया कि समांथा को आदित्य धर (Aditya Dhar) की ऑनस्क्रीन दुनिया काफी पसंद आती है और वो मेकर की पिछली फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से बहुत इम्प्रेस भी हैं. हालांकि अभी बातचीत बहुत शुरूआती स्टेज पर है और अगर बात बन जाती है तो वो फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन करती नजर आएंगी.

वैसे भी 'द फैमिली मैन 2' में समांथा को एक्शन करते देखने के बाद फैन्स यकीनन उन्हें इस तरह के और विस्फोटक रोल करते देखना चाहेंगे. 

Advertisement

समांथा को कास्ट करने में बहुत दिलचस्पी ले रहा है बॉलीवुड 

समांथा की फैन फॉलोइंग हिंदी दर्शकों में भी बहुत तगड़ी है और 'पुष्पा' में उनके एक गाने भर से जनता बहुत एक्साइटेड थी. यही वजह है कि बॉलीवुड में इस समय उनकी बहुत डिमांड है.

हाल ही में खबर आई थी कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ एक फिल्म से समांथा अपना बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली हैं. वहीं नई-नई प्रोड्यूसर बनीं तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी काफी पहले कन्फर्म कर दिया था कि वो समांथा को लीड रोल में लेकर एक फिल्म बनाने वाली हैं. 

विक्की के पास भी है फिल्मों का अम्बार 

विक्की कौशल इन दिनों भारत के वॉर हीरो सैम मानेकशॉ की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. मेघना गुलजार की फिल्म के लिए विक्की अगले 6 से 8 महीने बिजी हैं. इस बीच वो तृप्ति डिमरी के साथ आनंद तिवारी की फिल्म और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म पर भी काम करते दिख चुके हैं.

भूमि पेडनेकर और कियारा अडवाणी के साथ विक्की की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' भी पूरी हो चुकी है और रिलीज के लिए तैयार है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement