Advertisement

India's Got Latent कॉन्ट्रोवर्सी के बीच समय रैना ने पोस्टपोन किया इंडिया टूर, बोले- सबको उनके पैसे...

समय रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा- हेलो दोस्तों, मैं अपना इंडिया टूर रीशिड्यूल कर रहा हूं. आप सभी को आपके पैसे वापस मिल जाएंगे. बता दें कि समय आजकल कनाडा में हैं वो वहां अपने कॉमेडी टूर के लिए गए हुए हैं. हालांकि, कुछ दिनों में समय दिल्ली में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन अब क्योंकि वो इंडिया टूर रीशिड्यूल कर चुके हैं, ऐसे में कॉमेडियन वापस नहीं लौट रहे हैं. 

समय रैना समय रैना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

पिछले कुछ दिनों से कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवादों में आया हुआ है. यूट्यूब से इस शो के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए गए हैं. कॉमेडियन समय रैना भी इंडिया से बाहर हैं. अब कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को जानकारी दी है कि वो अपना इंडिया टूर रीशिड्यूल कर रहे हैं. 

समय रैना की पोस्ट
समय रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा- हेलो दोस्तों, मैं अपना इंडिया टूर रीशिड्यूल कर रहा हूं. आप सभी को आपके पैसे वापस मिल जाएंगे. बता दें कि समय आजकल कनाडा में हैं वो वहां अपने कॉमेडी टूर के लिए गए हुए हैं. हालांकि, कुछ दिनों में समय दिल्ली में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन अब क्योंकि वो इंडिया टूर रीशिड्यूल कर चुके हैं, ऐसे में कॉमेडियन वापस नहीं लौट रहे हैं. 

Advertisement

क्या था मामला?
इस महीने के शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को उनके द्वारा किए गए कॉमेंट पर फटकार लगाई थी. दरअसल, रणवीर ने समय के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक ऐसा सवाल कर दिया था, जिसके बाद लोगों उन्हें ट्रोल करने लगे थे. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि आज के युवा उन्हें 'पुरानी पीढ़ी' मानते हैं. 

"आजकल के युवा खुद को काफी होशियार समझते हैं. और बनने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि हम एक पुरानी पीढ़ी हैं शायद. उनमें से एक कनाडा चला गया और वहां बोल आया. उन्हें इस कोर्ट के अधिकार क्षेत्र और यहां क्या किया जा सकता है, इसकी जानकारी नहीं है. हम कुछ करना नहीं चाहते क्योंकि वे युवा हैं, हम समझते हैं."

समय रैना इस साल फरवरी में कनाडा गए थे. वहां एक कॉमेडी शो करते हुए समय ने इस पूरे मामले का मजाक उड़ाया था. समय ने मजाकिया अंदाज में एडमंटन में मौजूद दर्शकों का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने शो के टिकट खरीदकर उनकी 'कानूनी फीस' भर दी. दर्शकों में से एक व्यक्ति ने एक लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें बताया गया कि कैसे कॉमेडियन ने अपने तनाव के बावजूद अपना हौसला बनाए रखा और दर्शकों का मनोरंजन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement