Advertisement

शाहरुख-सलमान के स्टारडम पर बोले गीतकार समीर अनजान, 'हमारी वजह से बने स्टार...'

गीतकार समीर अनजान बॉलीवुड के सबसे सफल गीतकारों में से एक हैं. उन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों के लिए गाने लिखे. उस दौर में उन्होंने सलमान-शाहरुख की फिल्मों के लिए भी कई गाने लिखे. अब हाल ही में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दोनों सुपरस्टार संग अपने बॉन्ड पर बात की है.

सलमान खान, शाहरुख खान सलमान खान, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री दुनिया की एकलौती फिल्म इंडस्ट्री है जिसमें गानों का महत्व काफी ज्यादा है. हर फिल्म में गाने होना जरूरी माना जाता है जिससे ऑडियंस को फिल्म देखने में मजा आए. 90 के दशक में भी गानों का अपना क्रेज रहा. तब लोग रेडियो, दुकानों और बसों में जाते हुए  रोमांटिक गाने सुना करते थे. उसमें कई सारे गाने समीर अनजान के लिखे हुए थे. वो लगातार एक के बाद एक हिट गाने लिखा करते थे. लोग उनके गाने की म्यूजिक कैसेट्स खरीदने के लिए भीड़ लगा लेते थे. 

Advertisement

कैसा है गीतकार समीर अनजान का सलमान-शाहरुख संग रिश्ता?

हाल ही में गीतकार समीर अनजान लल्लनटॉप के 'गेस्ट इन द न्यूज रूम' शो में पहुंचे जहां उन्होंने अपने अनगिनत गानों के बारे में बातें की. उन्होंने उस बीच सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान संग अपने बॉन्ड का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि दोनों एक्टर्स उनकी काफी इज्जत करते हैं. वो उनसे उनके लिए भी गाने लिखने की रिक्वेस्ट किया करते थे. उन्होंने दोनों ही सुपरस्टार्स के साथ अपने करियर की शुरुआत भी की थी.

समीर अनजान ने कहा, 'सलमान आज एक सुपरस्टार है लेकिन हमने अपना करियर साथ में ही शुरू किया था. मुझे याद है शाहरुख हमारे साथ फिल्म दीवाना के टाइम गाने बनाते वक्त बैठते थे. वो मुझे हमेशा कहते थे कि सर आपने ऋषि (कपूर) भईया को इतने सारे सुपरहिट गाने दिए हैं. हमें भी एक सुपरहिट गाना दे दो. फिर मैंने शाहरुख के लिए कोई ना कोई चाहिए और ऐसी दीवानगी जैसे गाने लिखे.'

Advertisement

शाहरुख-सलमान बने समीर अनजान के कारण स्टार, दिए कई हिट्स

गीतकार आगे ये भी कहा कि उनका हाथ दोनों सुपरस्टार्स के स्टार बनने में बहुत बड़ा रहा है क्योंकि उन्होंने उन्हीं के गाने गाकर अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने आगे दोनों एक्टर्स के स्टारडम पर भी बात करते हुए कहा, 'ये सुपरस्टार जो बने हैं ना उसमें हमारा भी बहुत लहु (खून) बहा है. मेरे बहुत सारे सुपरहिट गाने शाहरुख और सलमान ने परफॉर्म किए हैं. तो मेरा उनसे काफी दोस्ती वाला रिश्ता है.'

समीर अनजान ने 90 के दशक में कई अनगिनत गाने लिखे हैं. वो करीब 4000 से भी ज्यादा गाने लिख चुके हैं. जिसके लिए उनके नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में 'सबसे ज्यादा गाने लिखने' के लिए दर्ज किया गया है. उन्होंने 'आशिकी', 'साजन', 'राजा बाबू', 'कुछ कुछ होता है', 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी फिल्मों के गाने लिखे हैं. उन्होंने अब सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के भी गाने लिखे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement