Advertisement

समीरा रेड्डी की बेटी का एक्टिंग डेब्यू, हिमेश ने की तारीफ, मजेदार है वीडियो

बता दें कि समीरा अपनी सास के साथ एक कुकिंग चैनल भी चलाती हैं. हाल ही में उन्होंने पानी पुरी के पानी की रेसीपीज फैंस के साथ शेयर की थी. एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

समीरा रेड्डी समीरा रेड्डी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो अपनी सास-बच्चों संग फनी वीडियो बनाकर शेयर करती हैं. बीते दिनों जब टीवी शो साथिया निभाना साथिया के सीन पर बना एक रैप वीडियो वायरल हुआ था. तो समीरा सेड्डी ने अपनी सास और बेटी नायरा संग भी उस पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया था. उस वीडियो में समीरा ने बताया कि ये नायरा का एक्टिंग डेब्यू है. वीडियो में नायरा राशि के रोल में थीं. 

Advertisement

समीरा ने शेयर किया मजेदार वीडियो

अब एक्ट्रेस ने नायरा और हिमेश रेशमिया का एक वीडियो बनाकर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए समीरा रेड्डी ने लिखा- राशि के तौर पर नायरा का एक्टिंग डेब्यू चर्चा में है. हिमेश रेशमिया लेस्ट रॉक और यशराज हमें इंस्पायर करते रहिए. और हिमेश बहुत बहुत शुक्रिया इतने अच्छे होने के लिए. #messymama #edit #momlife #motherhood #fun #rasodemeinkontha #rashi #debut #acting #fantabulous #historic #outstanding #mindblowing #unbeatable #letsrock🕺. इस क्रेजी टाइम में पॉजिटिव वाइब्स बहुत जरुरी है. #stayhappy #staypositive #staysafe 🌈

इस वीडियो में हिमेश किसी कंटेस्टेंट की तारीफ कर रहे हैं, जिसे समीरा ने ट्विस्ट देते हुए नायरा के साथ जोड़ दिया है. वीडियो काफी मजेदार है.

बता दें कि समीरा अपनी सास के साथ एक कुकिंग चैनल भी चलाती हैं. हाल ही में उन्होंने पानी-पुरी के पानी की रेसीपीज फैंस के साथ शेयर की थी. एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वे वीडियोज के जरिए मां बनने के अनुभव भी साझा करती रहती हैं.

Advertisement

बता दें कि समीरा ने साल 2014 में Akshai Varde से शादी की थी. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हिंदी, बंगाली और साउथ फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement