Advertisement

मैं अपनी बॉडी का कन्ट्रोल खो चुकी थी, पहले बेबी के बर्थ के बाद Sameera Reddy का हुआ ऐसा हाल

समीरा रेड्डी ने अपने पोस्टरपार्टम डिप्रेशन पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि पहले बेबी के बर्थ के बाद किस तरह वह डिप्रेशन में चली गईं. समीरा रेड्डी ने एक खूबसूरत फोटो शेयर करने के साथ एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी.

समीरा रेड्डी समीरा रेड्डी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST
  • समीरा ने शेयर की फोटो
  • पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर शेयर किया किस्सा
  • साल 2014 में रचाई थी शादी

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी इंडस्ट्री की मोस्ट लव्ड स्टार्स में शुमार हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सुपरएक्टिव रहती हैं. फोटोज शेयर करने के साथ एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ और वेट लॉस से जुड़े किस्से भी शेयर करती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समीरा रेड्डी अक्सर अहम मुद्दों पर भी बात करती नजर आती हैं. इस बार समीरा रेड्डी ने अपने पोस्टरपार्टम डिप्रेशन पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि पहले बेबी के बर्थ के बाद किस तरह वह डिप्रेशन में चली गईं. समीरा रेड्डी ने एक खूबसूरत फोटो शेयर करने के साथ एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी. 

Advertisement

समीरा रेड्डी ने शेयर की पोस्ट
समीरा रेड्डी ने लिखा, "मैंने खुद से बहुत बार सवाल किया कि क्या मुझे दूसरा बेबी करना चाहिए? मैं पहले बेबी के बाद बहुत ज्यादा बिखर गई थी. पोस्टपार्टम डिप्रेशन ने मुझे बहुत ज्यादा हिट किया था. मैं अपनी बॉडी का कन्ट्रोल खो चुकी थी. खुद की वर्थ नहीं समझ पा रही थी. मेरी शादी तक इस दौरान खतरे में आई. मैं उसे संभाल ही नहीं पा रही थी."

समीरा रेड्डी ने घटाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन फोटो शेयर कर बताया कैसे हुईं फिट

समीरा रेड्डी ने आगे लिखा कि मेरे पति ने एक मजबूत रॉक की तरह उस दौरान काम किया. मेरे सास-ससुर इतने अच्छे रहे. मेरी फैमिली ने मेरा साथ नहीं छोड़ा. कितनी महिलाओं ने मेरे से पूछा कि मुझे कैसे पता चला कि मुझे दूसरा बेबी चाहिए. सच कहूं तो हर किसी की जर्नी अलग होती है. बहुत मुश्किल होता है यह जानना कि आपको क्या चाहिए. मुझे मेरी बेटी नायरा ने मुझे फियरलेस बनाया. मैं जानती थी कि यह पूरी तरह मेरा निर्णय होने वाला है और मैं इसे हैंडल कर पाऊंगी. 

Advertisement

समीरा रेड्डी ने कम किया 11 किलो वजन, हैरान कर देगी फैट-टू-फिट जर्नी

समीरा रेड्डी ने कहा कि कई रातें मैं सोई नहीं. हमारी बॉडी में बदलाव होते हैं. पहले बेबी के बाद का अडजस्टमेंट आसान नहीं था, लेकिन नामुमकिन कुछ नहीं होता. बहुत सारे फेक्टर्स होते हैं. आर्थिक, इमोशन, इस दौरान हमें सिर्फ प्लेन सपोर्ट की जरूरत होती है जो सही और गलत का आपको बताए. समीरा रेड्डी का मानना है कि महिलाएं बहुत स्ट्रन्ग होती हैं. हमेशा अपने इनस्टिन्क्ट्स पर भरोसा रखें. बता दें कि समीरा रेड्डी ने साल 2014 में शादी रचाई थी. इनके दो बच्चे हैं- हन्स और नायरा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement