Advertisement

'बीते हुए कल से खुद की तुलना ना करें', Then & Now फोटो शेयर कर समीरा रेड्डी ने दी ये सलाह

समीरा ने लिखा, "क्या आप खुद की तुलना उस चीज से करते रहते हैं जो आप पहले थे? अपनी बॉडी और सोल के लिए जो आप सबसे हेल्दी चीज कर सकते हैं, वह है उस चीज पर निर्भर न रहना जो आप पहले थे. दुनिया आपको फिर भी जज करेगी, लेकिन आपको गिरना नहीं है. आगे बढ़िए. पीछे मुड़कर न देखें."

समीरा रेड्डी समीरा रेड्डी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • दो बच्चों की मां बन चुकी हैं समीरा
  • पहले और अब की फोटो की शेयर
  • बॉडी पॉजिटिविटी से जुड़ी है लेटेस्ट पोस्ट

एक्ट्रेस और इन्फ्लूएन्सर समीरा रेड्डी उन बॉलीवुड सेलेब्स में से हैं जो अक्सर बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में खुलकर अपनी राय रखती हैं. समीरा दो बच्चों की मां हैं- हांस और बेटी नायरा. समीरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी और खुद से प्यार करने को लेकर कहती नजर आती हैं. हाल ही में एक लेटेस्ट पोस्ट में समीरा ने खुद की एक कोलाज फोटो शेयर की है जो पहले और अब की है. इसके साथ ही समीरा ने लिखा है कि आपकी बॉडी चाहे जैसी भी है, उसे अपनाएं और आगे बढ़ें. 

Advertisement

समीरा ने लिखी पोस्ट
समीरा रेड्डी ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह अपने एक्टिंग करियर के दौरान में स्लिम-ट्रिम नजर आ रही हैं. साथ ही एक फोटो में बढ़े हुए वजन के साथ दिखाई दे रही हैं. समीरा ने लिखा, "क्या आप खुद की तुलना उस चीज से करते रहते हैं जो आप पहले थे? अपनी बॉडी और सोल के लिए जो आप सबसे हेल्दी चीज कर सकते हैं, वह है उस चीज पर निर्भर न रहना जो आप पहले थे. दुनिया आपको फिर भी जज करेगी, लेकिन आपको गिरना नहीं है. आगे बढ़िए. पीछे मुड़कर न देखें."

समीरा ने आगे लिखा कि इस फिटनेस फ्राइडे में आप सभी पॉजिटिव रहिए और मैं अपनी बॉडी को शुक्रिया कहना चाहती हूं, क्योंकि उसने मुझे सपोर्ट किया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने समीरा की इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. सबा अली खान ने लिखा, "तुम शानदार हो." इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली और हार्ट इमोजी बनाई. फैन्स को भी समीरा की यह पोस्ट पसंद आ रही है.

Advertisement

समीरा रेड्डी ने घटाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन फोटो शेयर कर बताया कैसे हुईं फिट 

बता दें कि समीरा रेड्डी जबसे दूसरी बार मां बनी हैं, वह सोशल मीडिया पर अपनी जर्नी और स्ट्रगल को लेकर लगातार पोस्ट शेयर करती नजर आ रही हैं. बतौर मां वह किन परेशानियों से गुजरी हैं, इसके बारे में भी एक्ट्रेस ने खुलकर लिखा है. समीरा ने बॉलीवुड डेब्यू साल 2002 में किया था. संजय दत्त और सोहेल खान की फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' में एक्ट्रेस नजर आई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement