
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) की ग्लैरमस अदाओं को अगर आपने मिस किया है तो अफसोस करने की जरूरत नहीं है. समीरा ने फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ाते हुए एक बार फिर अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. इंस्टा पर शेयर इन तस्वीरों को मिस करना बड़ी भूल होगी.
समीरा रेड्डी की ग्लैमरस तस्वीरें
समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने मालदीव वेकेशन की अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वो समंदर किनारे रेत में लेटे हुए पोज दे रही हैं. समीरा रेड्डी तस्वीरों में नियोन कलर की मोनोकनी में किलर पोज दे रही हैं. ओपन हेयर्स, नो मेकअप लुक में समंदर किनारे चिल कर रहीं समीरा रेड्डी की अदाएं किसी को भी मदहोश कर दे. समीरा रेड्डी की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.
KBC 14 के रजिस्ट्रेशन शुरू, भारत की स्वतंत्रता से जुड़ा है चौथा सवाल
समीरा रेड्डी का फैमिली वेकेशन
लोग समीरा रेड्डी (Sameera Reddy)के वजन घटाने की तारीफ कर रहे हैं. समीरा की तस्वीरों पर लोग स्टनर, ब्यूटीफुल जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. समीरा की नियोन बिकिनी की लोग तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. वैसे समीरा रेड्डी की ये तस्वीरें और ग्लैम लुक तारीफ के लायक है भी. समीरा को कभी उनके बढ़े वजन को लेकर ट्रोल किया जाता था. लेकिन अब ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए समीरा रेड्डी ने सबकी बोलती बंद कर दी है. समीरा रेड्डी ने नियोन मोनोकनी में समंदर किनारे फैमिली संग चिल करते हुए वीडियो भी शेयर किया है.
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: 'हमारी सोनी सासू मां बन रही है...' आलिया की मां को मिली पहली बधाई
समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) के मालदीव वेकेशन की तस्वीरें देख किसी को भी जलन हो जाए. समीरा के ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो वेकेशन वाइब्स दे रही हैं. समीरा रेड्डी चाहे फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हैं. समीरा रेड्डी इंस्टा पर अपनी तस्वीरें, रील्स से लेकर फैमिली लाइफ और डेली एक्टिविटीज को फैंस संग साझा करती हैं.
समीरा का ये ग्लैमरस लुक आपको कैसा लगा?