Advertisement

समीरा रेड्डी ने घटाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन फोटो शेयर कर बताया कैसे हुईं फिट

समीरा रेड्डी ने जो पहली फोटो शेयर की है, उसमें एक्ट्रेस का थोड़ा पेट बाहर नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी फोटो में पेट एकदम अंदर दिख रहा है. फोटो कोलाज शेयर करते हुए समीरा रेड्डी ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट भी लिखी है, जिसमें उन्होंने लोगों को बताया है कि आखिरकार उन्होंने अपना वजन कैसे कम किया है.

समीरा रेड्डी समीरा रेड्डी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • समीरा रेड्डी ने शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटो
  • पोस्ट में बताया कैसे कम किया वजन
  • योग और बैडमिंटन से मिली मदद

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन बखूबी देखा जा सकता है. समीरा रेड्डी ने काफी वजन घटा लिया है. दीपावली से वह लगातार वर्कआउट कर खुद को फिट रखने की कोशिश में लगी हैं. समीरा रेड्डी ने दो फोटोज का कोलाज शेयर किया है. फैन्स उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन को देख हैरान हो रहे हैं. 

Advertisement

समीरा ने शेयर की फोटो
समीरा रेड्डी ने जो पहली फोटो शेयर की है, उसमें एक्ट्रेस का थोड़ा पेट बाहर नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी फोटो में पेट एकदम अंदर दिख रहा है. फोटो कोलाज शेयर करते हुए समीरा रेड्डी ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट भी लिखी है, जिसमें उन्होंने लोगों को बताया है कि आखिरकार उन्होंने अपना वजन कैसे कम किया है. इसमें उन्होंने कई चीजें की हैं. चीनी का सेवन न करने से लेकर इंटरमिटेन्ट फास्टिंग भी की है. 

समीरा ने लिखी लंबी-चौड़ी पोस्ट
समीरा रेड्डी ने लिखा, "फोटोज लोगों को काफी धोखा दे सकती हैं. फिटनेस फ्राइडे पर मैं खुद को ध्यान दिलाना चाहती हूं कि जो मैं देख रही हूं, वह मैंने अभी तक अचीव नहीं किया है. हां, मैं वर्कआउट करती हूं और मुझे रिजल्ट भी नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी भी मेरे पास बेली फैट है जो मुझे पता है कि कुछ महीनों में खत्म हो जाएगा. मैं खुद को इंस्पायर करती हूं उन लोगों को देखकर जो रियल में ऐसे ही नजर आते हैं. यह मेरा फिटनेस मोटिवेशन है और यह मुझे हार्डवर्क करने पर मजबूर करता है. मेरा यह हफ्ता अच्छा निकला है."

Advertisement

समीरा रेड्डी को हुआ कोरोना, फैंस के मैसेज देख हुईं इमोशनल

वजन घटाने पर समीरा रेड्डी ने लिखा कि एक इंच मैंने कम किया है और यह केवल इंटरमिटेन्ट फास्टिंग और चीनी पर काबू पाने के कारण हुआ है. योग और हफ्ते में चार बार बैडमिंटन खेलती हूं. उम्मीद कर रही हूं कि मैं आगे भी इसे कायम रखूं. मुझे लगता है कि यह मेरा दिवाली गोल होने वाला है, आपका कैसा जा रहा है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement