Advertisement

एक्टर का दावा, फराह खान-करण जौहर ने खराब किए एक्टर्स के दिमाग, बोले- मुंह मांगी फीस...

समीर को आखिरी बारी वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में देखा गया था. Ujjwal Trivedi संग बातचीत में समीर ने कहा- मैं फराह और करण से ये बात कहना चाहता हूं कि फिल्म बनाने में अगर आपके खर्चे बढ़ रहे हैं तो आप लोगों ही इसके जिम्मेदार हैं.

फराह खान, समीर सोनी, करण जौहर फराह खान, समीर सोनी, करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाले जाने-माने एक्टर समीर सोनी ने हाल ही में एक्टर्स द्वारा बढ़ाई जाने वाली फीस पर खुलकर बात की. बॉलीवुड में जिस तरह से एक्टर्स को लग्जूरियस ट्रीटमेंट सेट पर मिलता है, उसमें जो खर्च होता है, इस मामले पर भी समीर ने अपनी राय रखी. समीर ने कहा- इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर फराह खान और करण जौहर, दो लोग ऐसे हैं जो एक्टर्स को उनकी मुंह मांगी कीमत देते हैं. बॉलीवुड फिल्में न तो पैसा कमा पा रही हैं और न ही रिटर्न्स पूरे कर पा रही हैं. 

Advertisement

समीर ने खोली पोल
समीर को आखिरी बारी वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में देखा गया था. Ujjwal Trivedi संग बातचीत में समीर ने कहा- मैं फराह और करण से ये बात कहना चाहता हूं कि फिल्म बनाने में अगर आपके खर्चे बढ़ रहे हैं तो आप लोग ही इसके जिम्मेदार हैं. आप खुद ही 100 करोड़ रुपये का एक स्टार साइन कर रहे हैं और फिर बाद में खुद ही कह रहे हैं कि एक्टर्स बहुत फीस मांगते हैं. कुछ कमी तो आप में भी है. वरना कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जो 1 करोड़ या फिर 50 लाख रुपये में भी काम कर सकते हैं. 

करण ने रखा था अपना पक्ष
कुछ समय पहले करण जौहर ने एक्टर्स की ट्रैवलिंग और सेट पर रहने के खर्चों पर बात की थी. उनका कहना था कि टॉप एक्टर्स बहुत ज्यादा फीस मांगते हैं. फराह खान ने उनके साथ अग्री किया था. फराह ने कहा था कि एक तो फिल्म बनाने में इतने पैसे चले जाते हैं, ऊपर से एक्टर्स इतनी फीस की डिमांड करते हैं. करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, एक फिल्म बनाने में. कई बारी तो चीजों में पैसे वेस्ट तक होते हैं. 

Advertisement

राजीव ने कही थी ये बात
एक्टर राजीव खंडेलवाल ने भी करण जौहर और फराह खान द्वारा स्टार्स की बढ़ाई फीस पर कहा था- जो एक्टर्स 35 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं, उनकी फिल्म 3.5 करोड़ की ओपनिंग तक नहीं करती दिखती है. एक्टर्स को इतनी फीस देने के लिए ये लोग राजी कैसे हो जाते हैं. 35 नहीं, मैं तो 30 करोड़ रुपये भी न दूं उन्हें. पहले यही लोग 25 करोड़ की डिमांड करते थे. तब चल जाता था, क्योंकि लोगों को बॉलीवुड में फिल्में पसंद आती थीं, लेकिन अब तो 35 करोड़ लेकर भी इन लोगों की फिल्में नहीं चल रही हैं. पहले तो तुम एक्टर्स को मुंह मांगी कीमत दो, फिर इंटरव्यू में आकर उनकी बढ़ी फीस और सैलेरी को लेकर बात करो. सही नहीं है ये बात.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement