Advertisement

क्या Akshay Kumar को मालूम था पिटने वाली है Samrat Prithviraj? पहले ही कर ली थी फ्यूचर प्लानिंग

मूवी सम्राट पृथ्वीराज बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई है. ये अक्षय कुमार के करियर की पहली ऐतिहासिक फिल्म है. साथ ही यशराज बैनर की भी. डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के ना चलने पर अक्षय कुमार ने क्या कहा था. क्या फिर से मसाला मूवीज करेंगे अक्षय कुमार?

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • सम्राट पृथ्वीराज बुरी तरह पिटी
  • अक्षय संग दिखी थीं मानुषी छिल्लर
  • बैक टू बैक दो बार फ्लॉप हुए अक्षय

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का हाल बेहाल है. 11 दिन के अंदर मूवी सिमट गई. फिल्म 62.30 करोड़ ही कमा सकी है. 300 करोड़ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हाल शॉकिंग है. सम्राट पृथ्वीराज के पिटने का शायद अक्षय कुमार को पहले से अंदाजा था. तभी तो फिल्म के डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी से उन्होंने इस बारे में बात की थी.

Advertisement

चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने क्या कहा?

डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के ना चलने पर अक्षय कुमार ने क्या कहा था. एक्टर ने एक दफा डायरेक्टर को कहा था अगर ये फिल्म लोगों ने रिजेक्ट की तो वे नॉन कंट्रोवर्सियल फिल्में जैसे राउडी राठौर और हाउसफुल जैसी मूवीज करेंगे. डायरेक्टर ने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में कहा- जब एक फिल्म फ्लॉप होती है तो प्रोड्यूसर का दिल टूट जाता है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये पहली ऐतिहासिक फिल्म है. अगर ये सक्सेसफुल होती है तो बैनर और भी ऐसी मूवीज बनाएगा. वरना उनकी कंपनी लगातार फिल्में बना ही रही है. प्रोडक्शन हाउस वो करेगा जिसे वे करते आए हैं.

हॉलिडे से लौटने के कुछ घंटों बाद Anushka Sharma-Virat Kohli ने लगाए अस्पताल के चक्कर, ऐसा क्या हुआ?

Advertisement

अक्षय कुमार ने क्यों कही ऐसी बात?

इसके बाद डायरेक्टर ने अक्षय कुमार की बात का जिक्र किया. वे कहते हैं- मुझे याद है अक्षय ने मुझे पर्सनली बताया था और इंटरव्यूज में भी कहा था कि मैं राउडी राठौर और हाउसफुल बना रहा था. इन मूवीज की मुझे ज्यादा फीस मिलती है. मैंने सम्राट पृथ्वीराज के साथ एक कोशिश की है. अगर लोगों ने इसे रिजेक्ट कर दिया तो चिंता की कोई बात नहीं. मैं फिर से राउडी राठौर जैसी मसाला फिल्में करूंगा. लोग वो चीजें देखना चाहते हैं जिनमें कोई कंट्रोवर्सी ना हो. फिर मैं ये करूंगा.

Hina Khan ने लिए 'इनडोर स्काईडाइविंग' के मजे, इतने रुपये की टिकट लेकर आप भी हवा में उड़ें

अक्षय को जिस बात का डर था वो ही हुआ. लोगों ने सम्राट पृथ्वीराज को तो नकारा ही, उनकी एक्टिंग पर भी सवाल उठाए. फिल्म के सुपर डुपर हिट होने की उम्मीद थी लेकिन फिल्म का ये हाल है कि इसे दर्शक तक नहीं मिल रहे. देखना होगा अपने इस फेलियर पर अब खिलाड़ी कुमार क्या एक्शन प्लान तैयार करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement