
एक्ट्रेस सना खान अपने सोशल मीडिया और काफी एक्टिव नजर आती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. सना ने हाल ही में मुफ्ती अनस से शादी की है. जिसके देख कुछ लोगों को हैरानी हुई, तो कुछ लोग बेहद खुश हुए. सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति उनपर लगातार निगेटिव वीडियो बना रहा है और उसमें उनके अतीत को लेकर काफी कुछ दर्शाता हुआ नजर आ रहा है. इसको देख सना काफी टूट गई हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात का जिक्र भी किया है.
देखें सना खान का इंस्टाग्राम पोस्ट
सना खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "काफी समय से मेरे ऊपर कई तरीके के नेगेटिव वीडियो बनाए जा रहे हैं. लेकिन अपना धीरज ना खोते हुए मैंने इसपर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया था, लेकिन अब एक व्यक्ति ने मेरे अतीत को व्यक्त कर कुछ घटिया बातें बोली गई हैं. क्या आपको पता नहीं है ऐसा करना पाप से कम नहीं है. क्योंकि जिस व्यक्ति को आप ऐसा बोल रहे हैं, तो उसने पहले ही तौबा कर लिया है. मैं इसको देख काफी टुटा हुआ महसूस कर रही हूं"
पोस्ट के साथ शेयर किया कैप्शन
अपने पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहती क्योंकि मैं वो नहीं करूंगी जो उस व्यक्ति ने मेरे साथ किया है, लेकिन यह बहुत बुरा है. यदि आप किसी का समर्थन नहीं कर सकते हैं तो आप शांत रहें. किसी को भी इन चीजों से डिप्रेशन में न डालें. ऐसी चीजों से इंसान अपने अतीत के बारे में फिर से दोषी महसूस करने लगता है. कभी-कभी आप पश्चाताप करते हैं, लेकिन मेरे जैसे कुछ लोग हैं जो सोचते हैं कि काश मैं उस समय में वापस जा सकती और कुछ चीजें बदल सकती. कृपया सबके साथ अच्छे से रहे और समय के साथ लोगों को बदलने दें .'
बता दें सना खान कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था और उन्होंने पब्लिक के सामने एक दूसरे को खरी खोटी सुनाई. अभिनेत्री ने मेल्विन के खिलाफ कुछ आरोप भी लगाए और यहां तक कि इसके बाद वे डिप्रेशन में चली गईं. सना खान अब पूरी तरह से अपने धर्म को अपना चुकी हैं. उन्होंने मुफ्ती अनस सईद से प्यार किया और 20 नवंबर, 2020 को शादी कर ली.