Advertisement

Shahid Kapoor की बहन Sanah Kapur ने की शादी, सास-ससुर बने ये बॉलीवुड एक्टर्स

शाह‍िद कपूर की बहन सना कपूर ने शादी कर ली है. सना ने मयंक पाहवा से शादी की है, जो बॉलीवुड के फेमस और बेमिसाल एक्टर्स के बेटे हैं. कौन हैं सना कपूर के सास-ससुर जानिए.

शाहिद कपूर और सना कपूर शाहिद कपूर और सना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • सना कपूर ने की शादी
  • मयंक बने सना के पति
  • कौन हैं सना के सास-ससुर

शाहिद कपूर की बहन सना कपूर की शादी हो चुकी है. सना ने मयंक पाहवा से शादी की है. इस शादी को महाबलेश्वर में इंटीमेट सेरेमनी में किया गया था. सना और मयंक की खुशियों में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी. सना कपूर की शादी में उनकी मौसी रत्ना पाठक शाह और उनके पति नसीरुद्दीन शाह भी पहुंचे थे. 

Advertisement

कौन हैं सना कपूर के सास-ससुर?

सना कपूर की शादी के खूब चर्चे हो रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सना किस फेमस परिवार का हिस्सा बनी हैं? सना कपूर के पति मयंक पाहवा बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे हैं. मनोज पाहवा को सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड, रेडी और सिंह इज किंग संग अन्य बढ़िया फिल्मों के लिए जाना जाता है. वहीं सीमा पाहवा ने गंगूबाई काठियावाड़ी, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, बधाई दो जैसी मजेदार और बेहतरीन फिल्मों में काम किया हुआ है.

सामने आई Shahid Kapoor की बहन सना-मयंक की पहली वेडिंग फोटो, भाभी मीरा राजपूत ने दी बधाई

मनोज और सीमा के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी का नाम मानुकृति पाहवा है और बेटे का नाम मयंक पाहवा है. मयंक पाहवा से शादी के बाद सना कपूर, पाहवा परिवार की बहू बन चुकी हैं. सना कपूर की बात करें तो वह एक्टर और डायरेक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं. शाहिद कपूर और ईशान खट्टर, सना कपूर के हाल्फ ब्रदर है.

Advertisement

Alia Bhatt से Janhvi Kapoor तक, जब स्टार किड्स पर मेहरबान हुए Karan Johar, किया लॉन्च

पंकज और मनोज में है सालों से दोस्ती

पंकज कपूर और मनोज पाहवा एक दूसरे को सालों से जानते हैं. दोनों ने 2001 में आए शो ऑफिस ऑफिस में साथ काम किया था. दोनों को फिल्म चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस में भी साथ देखा गया था. इसके अलावा मनोज पाहवा ने पंकज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म मौसम में भी अहम रोल निभाया था. मनोज पाहवा ने पंकज कपूर के अलावा ईशान खट्टर के साथ भी टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय में काम किया था. पंकज और मनोज ने अपनी सालों की दोस्ती को अब रिश्तेदारी में बदल दिया है और वह इससे काफी खुश हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement