Advertisement

संदीप और पिंकी फरार की शूटिंग में परिणीति को लगी चोट, डायरेक्टर बोले- घाव गिनने बंद कर दिए थे

फिल्म इश्कजादे में अपने केमिस्ट्री दिखा चुके अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के लिए ये एकदम नया था और इसलिए दोनों के इस रूप को देखने का इंतजार फैंस कर रहे हैं. अब डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने फिल्म की शूटिंग और दोनों के रिश्ते के बारे बात की है. 

फिल्म संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा फिल्म संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर दिबाकर बनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा दुश्मन बने नजर आएंगे. फिल्म के दो ट्रेलर सामने आ चुके हैं और दोनों में ही अर्जुन कपूर, परिणीति को बंदी बनाए दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन, परिणीति को कहीं जाने नहीं देते और उनके साथ हिंसक व्यवहार भी कर रहे हैं. 

फिल्म इशकजादे में अपने केमिस्ट्री दिखा चुके अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के लिए ये एकदम नया था और इसलिए दोनों के इस रूप को देखने का इंतजार फैंस कर रहे हैं. अब डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने फिल्म की शूटिंग और दोनों के रिश्ते के बारे बात की है. 

Advertisement

अर्जुन-परिणीति ने सही में की लड़ाई?

दिबाकर ने बताया, ''संदीप और पिंकी फरार के सेट पर ज्यादा समय तक अर्जुन बनाम परिणीति चल रहा था. उन्होंने टिपिकल रोमांटिक फिल्मों में काम किया है, जिसमें कोरियोग्राफी होती है. इस फिल्म को कोरियोग्राफ नहीं किया गया था. हम बेसिक चीजें रिहर्स करते थे और फिर शूटिंग करते थे.'' 

अर्जुन के परिणीति के किरदार की तरफ हिंसक रवैये पर दिबाकर ने कहा, ''महिलाओं के खिलाफ पुरुषों का हिंसक रवैया हम इस देश में बहुत अच्छे से जानते हैं. इसे कई बार अच्छा दिखाया जाता है और फिल्मों को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल भी किया जाता है. हम चाहते थे कि जब दोनों के बीच हिंसा हो तो वो असली में हो, जिसका मतलब था कि दोनों को एक दूसरे को सच में मारना है. ये हमारे लिए बड़ी दिक्कत भी साबित हुई क्योंकि वो दोनों पुराने दोस्त हैं और अर्जुन असल जिंदगी में बहुत सज्जन हैं.''

Advertisement

दिबाकर बनर्जी ने कहा कि अर्जुन कपूर ने स्क्रीन पर अपने अंदर के जानवर को जगाया और परिणीति चोपड़ा अपने किरदार में डूब गई, उन्होंने समझ लिया कि उनके साथ होने वाली हिंसा उनके शरीर के लिए दर्दनाक सही लेकिन उनके किरदार के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा, ''अर्जुन परिणीति से साइज में दोगुणे हैं और उनके हाथ किसी स्लेजहैमर जैसे हैं. जब तक शूटिंग खत्म हुई हमने परिणीति के घाव गिनने बंद कर दिए थे और उन्होंने भी यही किया था. लेकिन मुझे वो सीन पसंद है जब परी पलटकर अर्जुन को थप्पड़ मारती है. मैं वो थप्पड़ नहीं खाना चाहूंगा.''

बता दें कि संदीप और पिंकी फरार एक थ्रिलर फिल्म है, जो 19 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने और प्रोडक्शन यश राज फिल्म्स ने किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement