Advertisement

संदीप सिंह ने कहा-मैं एक बिहारी हूं, हम तो अनजान की अर्थी में भी कंधा दे देते हैं

संदीप ने कहा कि सुशांत बिहार से था और मैं भी बिहारी फैमिली से हूं, हम अगर कोई अंजान व्यक्ति की अर्थी भी देखते हैं तो हम उन्हें भी कंधा दे देते हैं, ये तो मेरा दोस्त था.

संदीप सिंह संदीप सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके दोस्त संदीप सिंह ने मीडिया में इंटरव्यू दिए थे. सुशांत की मौत को लगभग तीन महीने होने जा रहे हैं और संदीप के इंटरव्यू के बाद उनकी कई गतिविधियों के चलते वे भी शक के घेरे में है. सुशांत के परिवार ने भी कहा है कि वे संदीप को नहीं जानते थे. आजतक के साथ बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने भी कहा था कि वे संदीप सिंह को नहीं जानती थीं. संदीप खुद कह चुके हैं कि वे पिछले एक साल से सुशांत के टच में नहीं थे. हालांकि सुशांत की मौत के दिन वे काफी सक्रिय कैसे हो गए थे?

Advertisement

इस पर बात करते हुए संदीप ने कहा कि सुशांत बिहार से था और मैं भी बिहारी फैमिली से हूं, हम अगर कोई अंजान व्यक्ति की अर्थी भी देखते हैं तो हम उन्हें भी कंधा दे देते हैं, ये तो मेरा दोस्त था. सुशांत से मैं भले ही पिछले एक साल से टच में नहीं था लेकिन सुशांत से मेरी दोस्ती साल 2011 से है. सुशांत उस दौरान अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी थे और मैं अपने, तो क्या गुनाह हो गया अगर मैं एक साल बात नहीं कर पाए ? मैं सुशांत के बारे में सुनकर सहम गया था.

मेरे परिवार वाले अब कहते हैं, काश तूने भी अपनी इमेज के बारे में सोचा होता

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगा था कि मेरी तरह कई लोग जो उनके दोस्त होने का दावा कर रहे हैं, वो सब होंगे लेकिन जब मैं वहां गया तो वहां कोई नहीं था, वहां सिर्फ मीतू दीदी की फैमिली मौजूद थी. तो एक दोस्त होने के नाते मैं वहां सक्रिय था, मुझे नहीं पता था कि मुझे अपने आपको रिहर्सल कर के अपनी बॉडी लैंग्वेज खास अंदाज में दिखानी होती है. मैं एक अच्छे दोस्त की तरह वहां पहुंचा था. लेकिन मेरे परिवार वाले मुझे अब कहते हैं कि काश तुम भी उन लोगों की तरह होते जिनके लिए उनका इमेज, उनकी फैमिली और उनका फ्यूचर मायने रखता है और वे लोग नहीं गए और उनमें से कई लोग अंतिम संस्कार में भी नहीं गए लेकिन मैं और महेश दोस्त होने के नाते वहां चले गए थे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement