Advertisement

प्रेग्नेंट मान्यता को छोड़ जब जेल गए थे संजय दत्त, एक्ट्रेस शीबा ने रखा 9 महीने तक ख्याल

संजय जब जेल में थे तो उनकी जिंदगी काफी मुश्किल दौर में गुजरी. प्रेग्नेंसी के दौरान शीबा, मान्यता के साथ रहीं. शीबा ने कहा- संजय जब जेल जा रहे थे तो उन्होंने मुझे कॉल की थी. कहा था कि मान्यता अकेली है. मैं चाहता हूं कि तुम जाओ और उसकी देखभाल करो. 

शीबा आकाशदीप शीबा आकाशदीप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

एक्टर संजय दत्त ने 5 साल जेल में बिताए. साल 1993 में जो मुंबई ब्लास्ट हुआ था, उसमें उनके शामिल होने की संभावना जताई गई थी, जिसके बाद सजा काटने के लिए संजय को जेल जाना पड़ा था. अवैध हथियार रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत संजय दोषी ठहराए गए थे. 

इससे पहले कि वो साल 2016 में रिहा होते, सजा के दौरान संजय को कई बार जमानत मिली थी. साल 2009-2010 के बीच संजय की पत्नी मान्यता दत्त प्रेग्नेंट थीं. ट्विन्स को जन्म देने वाली थीं. ऐसे में संजय ने अपनी जिगरी दोस्त और को-स्टार शीबा आकाशदीप की मदद ली. उनसे मान्यता का 9 महीने ख्याल रखने के लिए कहा. 

Advertisement

शीबा ने की मान्यता की देखभाल
पिंकविला संग बातचीत में शीबा ने पूरा किस्सा बताया. संजय जब जेल में थे तो उनकी जिंदगी काफी मुश्किल दौर में गुजरी. प्रेग्नेंसी के दौरान शीबा, मान्यता के साथ रहीं. शीबा ने कहा- संजय जब जेल जा रहे थे तो उन्होंने मुझे कॉल की थी. कहा था कि मान्यता अकेली है. मैं चाहता हूं कि तुम जाओ और उसकी देखभाल करो. 

"मैं हर रोज अपने घर से उनके यहां जाती थी और बैठती थी. जिससे वो ये न सोचे कि प्रेग्नेंसी में वो अकेली है. जब तक संजय जेल से बाहर नहीं आ जाते मैं मान्यता के साथ रहूंगी, मैंने ये सोचा था. तो ऐसे में मैंने मान्यता के साथ पूरे 9 महीने गुजारे." 

संजय दत्त ने अपने जेल के दिनों को याद कर एक इंटरव्यू में कहा था- जब मैं पहली बार जेल गया, अगर आप ठाणे जेल के बाहर की तस्वीरें देखें – अन्ना, अक्षय, अजय, शाहरुख, सभी आए थे और मेरा हौसला बढ़ाया था. मुझे जेल की सजा काटने से कोई राहत नहीं मिली, तो फिर ज्यादा सोचने का क्या फायदा? मुझे अपने मन में ठान लेना था कि हां, मुझे जाना ही होगा.

Advertisement

"मुझे इसका सामना करना होगा. छह सालों में, मैंने इसका सामना किया, इसे संभाला, इससे भरपूर लाभ उठाया और इससे सीखा. मैंने उस समय का उपयोग खाना बनाना, शास्त्र पढ़ना और वर्कआउट करने के लिए किया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement