Advertisement

Sanjay Dutt ने कैंसर से कैसे की लड़ाई? इन दो चीजों की मदद से दी मात

मगर फैमिली और फ्रेंड्स के सपोर्ट से संजय दत्त ने कैंसर को मात दी. हाल ही में एक्टर ने कैंसर से अपनी जंग के बारे में बताया और शेयर किया कि आखिर किस तरह से उन्होंने इस खतरनाक बीमारी को मात दी.

संजय दत्त और मान्यता दत्त संजय दत्त और मान्यता दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:16 AM IST
  • संजय दत्त ने बताया कैसे हुए स्वस्थ
  • फिर से गाड़ी लौटी पटरी पर

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को इंडस्ट्री में लंबा वक्त हो चुका है. उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. मगर एक्टर हर बार अपने जीवन की उलझनों से पार पाया. साल 2020 में जब दुनिया कोरोना महामारी से रूबरू हुई थी उसी दौरान संजय दत्त को इस बारे में पता चला कि उन्हें कैंसर है. इसके बाद एक्टर के लिए चुनौतियां और भी बढ़ गईं. मगर फैमिली और फ्रेंड्स के सपोर्ट से संजय दत्त ने कैंसर को मात दी. हाल ही में एक्टर ने कैंसर से अपनी जंग के बारे में बताया और शेयर किया कि आखिर किस तरह से उन्होंने इस खतरनाक बीमारी को मात दी.

Advertisement

इन दो चीजों की मदद से दी कैंसर को मात

संजय दत्त ने एक न्यूज पोर्टल से कैंसर संग अपनी जंग के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि- ''बहुत मुश्किल वक्त था. मगर इच्छाशक्ति और विश्वास के आगे कैंसर नहीं टिक सका. इन दोनों चीजों की मदद से मैंने कैंसर को मात दी. भगवान की कृपा, परिवार का सपोर्ट, डॉक्टर्स की देखभाल और जनता की वेल विशेज की मदद से मैं इस मुश्किल वक्त से बाहर निकल पाया.'' संजय दत्त जब ठीक हो गए तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की खुशखबरी अपने फैंस संग साझा की थी. फैंस भी संजय की हेल्थ को लेकर काफी चिंतित थे. 

एक्टर ने अपने ट्विन किड्स के जन्मदिन के समय फैंस संग अपने पूरी तरह से स्वस्थ होने की खुशखबरी साझा की थी और लिखा था कि- ''पिछला कुछ समय मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी खराब रहा था. मगर भगवान अपने मजबूत सैनिक को कठिन चैलेंज देता है. आज अपने बच्चों के जन्मदिन के मौके पर मैंने जंग जीत ली है और मैं उन्हें सबसे खास तोहफा देने के काबिल हो पाया हूं. वो है मेरे परिवार की अच्छी सेहत और खुशहाली.''

Advertisement

डीप नेकलाइन-क्रॉप टॉप में Nysa Devgan का गॉर्जियस लुक, फैंस बोले- छोटी काजोल

कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं संजय

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त फिर से पूरी तरह से ठीक होने के बाद से फिल्मों में वापसी कर चुके हैं. वे रणबीर कपूर के साथ फिल्म शमशेरा में नजर आएंगे. इसके अलावा वे अक्षय कुमार संग फिल्म पृथ्वीराज का भी हिस्सा होंगे. उनकी फिल्म ‘KGF2’ भी रिलीज के लिए तैयार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement