Advertisement

संजय दत्त का करियर संवारने वाले Kumar Gaurav आज कहां गायब हैं, किस एक गलती ने डुबाया करियर?

कुमार गौरव 11 जुलाई 1960 को लखनऊ में पैदा हुए थे. कुमार गौरव के चॉकलेटी चेहरे पर उस जमाने में लड़कियां मर मिटती थीं. लेकिन इन दिनों वो ग्लैमर की इंडस्ट्री से बहुत दूर हैं. कुमार गौरव, राजेंद्र कुमार के बेटे हैं.

Kumar gaurav Kumar gaurav
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

'देखो मैंने देखा है ये एक सपना...', शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसे ये गाना ना याद हो. 1981 में आई कुमार गौरव (Kumar Gaurav) और विजेता पंडित (Vijayata Pandit) की फिल्म लव स्टोरी के गाने आज भी लोग गुनगुनाते हैं. यूं तो फिल्म में बनी इस जोड़ी का आज भी कोई तोड़ नहीं दिखता. लेकिन आज हम बात इस एक्टर की करेंगे जो रातों रात सुपरस्टार बना और फिर एकदम से इंडस्ट्री से गायब भी हो गया. जी हां, कुमार गौरव उन एक्टर में से हैं जिन्होंने बहुत कम समय में पॉपुलैरिटी हासिल की. 

Advertisement

ये तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में खुद को सफल बनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि कुछ एक्टर्स अपनी पहली फिल्म से ही लोगों के दिलों पर छा जाते हैं. ऐसे ही एक्टर्स की लिस्ट में नाम आता है दिवंगत अभिनेता राजेन्द्र कुमार के बेटे कुमार गौरव का, जो अपनी पहली ही फिल्म से मशहूर हो गए थे. हालांकि आज ये गुमनाम हैं. 

क्या है कुमार गौरव का असली नाम

भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर राजेंद्र कुमार के घर में 11 जुलाई 1960, को कुमार गौरव का जन्म हुआ था. कुमार गौरव के बचपन का नाम मनोज तुली था. कुमार गौरव अपने पिता राजेंद्र कुमार के नक्शे कदम पर चले लेकिन वो उनकी तरह रुपहले पर्दे पर खास चमक नहीं बिखेर सके. लेकिन आपको बता दें, कुमार गौरव की पहली फिल्म 'लव स्टोरी' आज भी बॉलीवुड की सबसे सुनहरी प्रेम कहानी में से एक है. इसके बाद भी कुमार ने कई बड़ी फिल्में कीं, लेकिन लव स्टोरी के बाद सफलता सिर्फ कुछ ही फिल्मों को हासिल हुई. कम ही लोग जानते हैं कि कुमार गौरव हॉलीवुड की भी एक फिल्म कर चुके हैं.

Advertisement

राज कपूर की बेटी का ठुकराया रिश्ता

राजेंद्र कुमार अपने बेटे कुमार गौरव की शादी शो मैन राज कपूर की बेटी रीमा कपूर से करना चाहते थे. राज कपूर को भी कुमार गौरव पसंद थे. दोनों की सगाई भी हुई, लेकिन विजयता पंडित के प्यार में दीवाने कुमार गौरव ने राज कपूर की बेटी रीमा कपूर से शादी करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उनके पिता ने भी विजयता को बहू बनाने से साफतौर पर मना कर दिया. जिसके बाद कुमार गौरव के मोहब्बत की तलाश नम्रता दत्त पर जाकर खत्म हुई. इस कपल की दो बेटियां हैं सची और सिया.

कुमार गौरव के साथ पत्नी नम्रता दत्त और एक्टर संजय दत्त

संजय दत्त के लिए बनाई फिल्म 

कुमार गौरव और एक्टर संजय दत्त के बीच जीजा-साले के रिश्ते से बढ़कर गहरी दोस्ती भी है. 80 के दशक में जब संजय दत्त नशे की लत में गिरफ्त होकर अपना करियर दांव पर लगा चुके थे, तब कुमार गौरव ने संजय दत्त के गिरते हुए करियर को संभालने के लिए फिल्म 'नाम' बनाई थी. इस फिल्म में संजय दत्त की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. फिल्म 'नाम' के आने से दो साल पहले ही कुमार गौरव ने संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से शादी की थी.

इस एक गलती ने तबाह किया करियर

Advertisement

दूसरों का करियर संवारने वाले कुमार गौरव आज खुद ही इंडस्ट्री से दूर हैं. लव स्टोरी के बाद से ही गौरव चॉकलेटी बॉय के इमेज से पॉपुलर हो गए थे, एक्टर के पास फिल्मों की लाइन लगती थी. खबरों की मानें तो पहली फिल्म से रातों रात स्टार बनने और लड़कियों के बीच अपना दीवानापन देखते हुए वो किसी भी एक्ट्रेस के साथ आसानी से काम करने को तैयार नहीं होते थे. इस वजह से एक्टर को फिल्में मिलना कम हो गईं. जिस कारण से कुछ फिल्में करने के बाद देखते ही देखते उनका बॉलीवुड करियर खत्म हो गया. और आज वो इंडस्ट्री से दूर, अब खुद का बिजनेस करते हैं. गौरव आखिरी बार फिल्म कांटे में नजर आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement