
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त काफी ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज की वजह से जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर वे अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं. त्रिशाला अपने पिता और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें बड़ी बेबाकी के साथ कहती हैं. इनदिनों एक्ट्रेस यूएस के Hawaii में हैं और वेकेशन्स एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने Hawaii बीच से अपनी एक बोल्ड फोटो भी शेयर की है.
त्रिशाला ने शेयर की मोनोकनी फोटो
त्रिशाला दत्त ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन एंजॉय करते हुए अपनी फोटो शेयर की है. उनकी ये मोनोकनी फोटो वाकई में काफी बोल्ड है और एक्ट्रेस अपनी इस सिंगल शोल्डर फोटो में समुंद्र किनारे बैठे हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं. त्रिशाली के पीछे खूबसूरत नजारा भी काफी आकर्षित कर रहा है. एक्ट्रेस ने अपने बालों का जूड़ा बांधा हुआ है. साथ ही फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''Aloha''.
ट्रोल्स से कैसे डील करती हैं त्रिशाला?
कुछ समय पहले त्रिशाला तब सुर्खियों में आई थीं जब उनसे किसी ने आस्क मी सेशन के दौरान पूछा था कि वे उन्हें जज करने और ट्रोल करने वाले लोगों से कैसे डील करती हैं. इसके जवाब में त्रिशाला ने कहा था कि- जबसे मैंने पहली सांस ली है तबसे लोगों ने मुझे जज करना शुरू कर दिया है. दुर्भाग्यवश मेरे परिवार के नाम के साथ ही ये आया है. लेकिन मैं इसे पर्सनली नहीं लेती. जब इंसान नाखुश, मायूस और खुद से डिसकनेक्ट हो जाता है तब वो दूसरों में अपनी डार्कनेस तलाशता है. इसी प्रक्रिया में वो दुनिया को धीरे-धीरे जज करने लग जाता है.
संजय दत्त ने शेयर किया नया पोस्टर
बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का नया पोस्टर शेयर किया था. उन्होंने इसी के साथ कैप्शन में लिखा था कि- सभी को जन्मदिन के मौके पर मुझे विश करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया. #KGFChapter2 में काम करना मेरे लिए अद्भुत रहा. मुझे पता है कि आप लोग लंबे वक्त से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. मेरा यकीन मानिए आपका ये इंतजार व्यर्थ नहीं जाएगा. #Adheera.