Advertisement

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने मदर्स डे पर मान्यता को किया विश, देखें तस्वीर

त्रिशाला दत्त ने मदर्स डे पर इंस्टा स्टोरी पर मान्यता दत्त को विश किया है. उन्होंने मदर्स डे पर मान्यता के साथ एक बूमरैंग वीड‍ियो शेयर कर उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दी. त्रिशाला का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.

मान्यता दत्त-त्र‍िशाला दत्त मान्यता दत्त-त्र‍िशाला दत्त
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त, एक्टर की दिवंगत पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. ऋचा के देहांत के बाद संजय जिंदगी में आगे बढ़े और उन्होंने रिया पिल्लई के बाद मान्यता दत्त से तीसरी शादी की. संजय और मान्यता, दोनों के दो बच्चे हैं, लेक‍िन मान्यता त्रिशाला के साथ भी अच्छी बॉन्ड‍िंग शेयर करती हैं. इस बात का सबूत उनकी तस्वीरों में और अब मदर्स डे पर त्रिशाला के पोस्ट से पता चलता है. 

Advertisement

त्रिशाला दत्त ने मदर्स डे पर इंस्टा स्टोरी पर मान्यता दत्त को विश किया है. उन्होंने मदर्स डे पर मान्यता के साथ एक बूमरैंग वीड‍ियो शेयर कर उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दी. त्रिशाला का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. 

पोस्ट में त्रिशाला और मान्यता पाउट करते हुए पोज देती नजर आ रही हैं. इसी के साथ त्रिशाला ने अपनी मां ऋचा शर्मा को भी याद किया. उन्होंने अपने पर‍िवार के अन्य सदस्यों प्र‍िया दत्त, नम्रता दत्त के साथ भी फोटोज शेयर कर उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाएं दी.

त्र‍िशाला दत्त इंस्टा स्टोरी

 

एक्टर TNR का हुआ कोरोना वायरस से निधन, साउथ इंडस्ट्री हुई शॉक

नाना-नानी ने की त्र‍िशाला की परवर‍िश 

मालूम हो त्रिशाला की मां ऋचा शर्मा के निधन के बाद त्रिशाला की परवर‍िश उसके नाना-नानी ने की. त्रिशाला ने काफी समय विदेश में बिताया और अब वे न्यूयॉर्क में हैं. पापा संजय के साथ उसकी काफी अच्छी रिलेशन है जिसे दोनों सोशल मीड‍िया पर जाह‍िर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement