Advertisement

जब ड्रग के नशे में संजय को लगा पिता की हो जाएगी मौत, सुनील दत्त हुए थे परेशान

ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की कई कहानियां सुर्खियों में रही हैं. ऐसी ही एक कहानी के बारे में जानते हैं, जब नशे मे संजय को लगा था कि उनके पिता की मौत हो जाएगी.

सुनील दत्त-संजय दत्त-नरगिस सुनील दत्त-संजय दत्त-नरगिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला गरमाया हुआ है. इस केस में रिया के ड्रग पैडलर्स से कनेक्शन का मामला सामने आया है. ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध में होनी वाली आलीशन पार्टियों में ड्रग्स के इस्तेमाल की बातें दबी जुबान में होती रही है. ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की कई कहानियां सुर्खियों में रही हैं. ऐसी ही एक कहानी के बारे में जानते हैं, जब नशे मे संजय को लगा था कि उनके पिता की मौत हो जाएगी.

Advertisement

जब संजय को लगा पिता मोमबत्ती की तरह पिघल रहे
यासीर उस्मान की संजय दत्त पर लिखी गई किताब संजय दत्त: द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड बैड बॉय में इस किस्से का जिक्र है. ये बात तब की है जब सुनील दत्त को उनके बेटे के ड्रग का शिकार होने की जानकारी नहीं थी. किताब में संजय के हवाले से लिखा है- एक दिन संजय ने LSD ली हुई थी. तभी एक फोन आता है कि सुनील दत्त ने उन्हें ऑफिस बुलाया है. संजय नशे में थे इसलिए वे ऑफिस नहीं जाना चाहते थे. लेकिन सुनील दत्त बेटे से तुरंत मिलना चाहते थे और रॉकी की शूटिंग शेड्यूल के बारे में बात करना चाहते थे.

जैसे ही संजय पिता के ऑफिस पहुंचे ड्रग ने असर दिखाना शुरू कर गिया. सुनील दत्त जो भी कह रहे थे संजय के कुछ पल्ले नहीं पड़ रहा था. वे खुद से बातें कर रहे थे. संजय की इस हरकत को देख सुनील दत्त इरिटेट हो गए थे. तभी संजय पर ड्रग्स और असर करने लगा और वे हैलुसिनेटक करने लगे. वे अपने आप पर से काबू खोते जा रहे थे. उन्हें कुछ भी मनगढ़ंत चीजें दिख रही थीं.

Advertisement

बकौल संजय, ''अचानक से मैंने देखा कि उनके सिर से विग निकली और विग को आग ने पकड़ ली. मैं उन्हें देख रहा था और सोच रहा था कि ये सब क्या हो रहा है. मैं अपने पिता को बचाना चाहता था इससे पहले कि आग की लपटों ने उन्हें घेर लिया. लेकिन मेरे दिमाग का दूसरा हिस्सा मुझे ये याद दिला रहा था कि मैं नशे में हूं. फिर मैंने देखा कि मेरे पिता मोम की तरह पिघल रहे हैं. वो एक कैंडल की तरह था. मैं पिता की तरफ कूदा और चिल्लाने लगा. डैड डैड, मुझे छोड़कर मत जाइए, मत पिघलिए.''

लेकिन सुनील को बेटे की ये बातें बिल्कुल समझ नहीं आ रही थी. तब सुनील दत्त हैरान परेशान हुए और उन्होंने पंजाबी में कहा- कि होया...कि होया यार... मेरे पुतर नू?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement