Advertisement

बाबा बागेश्वर से मिलकर बोले संजय दत्त, 'महाराज फिल्मों में आ जायें तो सबका डिब्बा गोल हो जाएगा'

संजय दत्त ने आजतक से बातचीत भी की और बताया कि वो हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बनकर कितना गर्व महसूस कर रहे हैं. एक्टर ने कहा कि ये यात्रा बहुत बड़ी जागरुकता लाने वाली है, और महाराज बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. 

संजय दत्त, बाबा बागेश्वर संजय दत्त, बाबा बागेश्वर
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त मध्य प्रदेश में हो रही हिंदू एकता यात्रा में शामिल हुए. जहां वो बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे और सनातन धर्म की एकता का संदेश देते नजर आए.

संजय ने आजतक से बातचीत भी की और बताया कि वो इस यात्रा का हिस्सा बनकर कितना गर्व महसूस कर रहे हैं. एक्टर ने कहा कि ये यात्रा बहुत बड़ी जागरुकता लाने वाली है, और महाराज बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. 

Advertisement

हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बने संजय

संजय के पिता सुनील दत्त भी एक ऐसी ही यात्रा का हिस्सा रहे थे, पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए संजय भी हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बने. संजय ने बातचीत में सभी को ये भरोसा भी दिलाया कि इस यात्रा को वो यहीं तक सीमित नहीं रहने देंगे, इसे वो मुंबई तक लेकर जाएंगे. 

संजय ने कहा- इस यात्रा से बहुत जागरूकता आने वाली है क्योंकि महाराज जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. लोगों से जुड़ रहे हैं, एक मैसेज दे रहे हैं. मैं इनके साथ हमेशा जुड़कर रहूंगा. ये कुछ अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए इतनी जनता इनसे जुड़ी है. इसलिए हम सब इनके साथ जुड़े हैं. ये सभी काम ये अपने दिल से करते हैं, ये मैंने देखा है. ये गरीबों से मिलते हैं, उनका ख्याल रखते हैं, ये बहुत बड़ी बात है जो मैंने बहुत कम देखा है. 

Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री पर बनेगी फिल्म

संजय से जब आगे धीरेंद्र शास्त्री पर फिल्म बनाने और उसमें एक्टिंग करने पर बात की गई तो वो बोले- इनका मैसेज अब हम आगे पहुंचाएंगे. महाराज जी खुद सुपरस्टार हैं उनके ऊपर क्या फिल्म बनेगी. मेरी तो थोड़ी उम्र हो गयी है इसलिए इन पर मूवी बनेगी तो ये खुद अपना रोल करेंगे. ये हैंडसम बहुत हैं. आगे दावा करते हुए संजय ने कहा कि अगर महाराज जी फिल्मों में आ गए तो यंगस्टर्स का डब्बा गोल है फिर तो.

महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने भी संजय दत्त के यात्रा में शामिल होने पर बात की और कहा कि संजय जी के पूज्यनीय पिताजी ने भी एक यात्रा की थी. वो तब मुंबई से अमृतसर तक गए और उन लोगों से मिले जो बिछड़े और पिछड़े थे. संजय दत्त के अंदर एक खूबी है, इन्होंने अभी कहा कि अगर हम सुपरस्टार बने हैं तो वो उनकी वजह से हैं, जो इस समय हमारे बगल में बैठे हैं. इनकी नजर में आम आदमी भी सुपरस्टार है. ऐसे व्यक्तित्व का होना इस देश में बहुत जरूरी है. संजय, हमारे तो परिवार के सदस्य हैं. बागेश्वर बालाजी के हम सब सिपाही हैं. राष्ट्र के प्रति इनका बहुत अटूट भाव रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement