Advertisement

संजय दत्त ने गया में किया पिंड दान, जाना चाहते हैं अयोध्या के राम मंदिर

हाल ही में संजय बिहार के गया गए थे. यहां उन्होंने अपने स्वर्गीय माता-पिता का पिंड दान किया. साथ ही उनकी आत्मा की शांति की कामना भी की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो अयोध्या के राम मंदिर भी जाएंगे.

संजय दत्त संजय दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

संजय दत्त बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. जाने-माने एक्टर सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. अब एक्टर की नई तस्वीरें सामने आई हैं. हाल ही में संजय बिहार के गया गए थे. यहां उन्होंने अपने स्वर्गीय माता-पिता का पिंड दान किया. साथ ही उनकी आत्मा की शांति की कामना भी की.

संजय दत्त ने किया पिंड दान

Advertisement

गया से संजय दत्त की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें उन्हें सफेद धोती और कुर्ता पहने देखा जा सकता है. गले में गमछा डाले संजय दत्त बैठे हैं. उनके सामने फूल और पिंड दान की सामग्री रखी है. साथ ही पंडित बैठे हुए पूजा करवा रहे हैं. एक्टर के साथ उनके सिक्युरिटी गार्ड को भी देखा जा सकता है. गया की फल्गु नदी, विष्णुपद मंदिर और अक्षय वट वृक्ष पर पिंड दान होता है. इसमें दो घंटे लगते हैं.

गुरुवार को पिंड दान करने के बाद संजय दत्त ने अपने फैंस और मीडिया से बातचीत भी की. इस बातचीत में उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर जाने की इच्छा जताई. राम मंदिर के निर्माण और 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के बारे में खुशी जताते हुए संजय दत्त ने कहा, 'बहुत अच्छी बात है. बहुत अच्छी बात है.' इसके बाद उन्होंने कहा कि वो भी अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन करना पसंद करेंगे.

Advertisement
गया में संजय दत्त

अयोध्या जाना चाहते हैं संजय दत्त

एयरपोर्ट पर जब उनसे अयोध्या के राम मंदिर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं जाएंगे, जरूर जाएंगे.' इसके साथ ही संजय दत्त ने 'जय भोले' और 'जय श्री राम' का नारा भी लगाया. उनके आसपास जमा फैंस की भीड़ ने भी इसमें उनका साथ दिया. वहीं एक्टर के सुरक्षा गार्ड उनकी रक्षा के लिए भीड़ को काबू में करने की कोशिश करते नजर आए.

संजय दत्त को उनकी फिल्मों 'वास्तव', 'खलनायक' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के लिए जाना जाता है. उन्हें पिछली बार फिल्म 'लियो' में देखा गया था. जल्द ही उनकी फिल्म 'द वर्जिन' ट्री रिलीज होने वाली है. इसमें उनके साथ मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी नजर आएंगी. ये एक साई-फाई हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसके अलावा संजय दत्त, अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में भी नजर आने वाले हैं. ये मूवी 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement