Advertisement

जब संजय दत्त पर इंडस्ट्री ने लगाया बैन, लेकिन शाहरुख खान के गले में हुए दर्द ने बनाया करियर

विधु ने कबूल किया कि वो असल में नहीं चाहते थे कि वो संजय दत्त के साथ काम करें. इसलिए जब संजय जेल से बाहर आए थे, तब उन्होंने एक्टर को इंतजार करने के लिए कह दिया था.

संजय दत्त, विधु विनोद चोपड़ा संजय दत्त, विधु विनोद चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

संजय दत्त ने अपनी लाइफ में कई गलतियां जाने अनजाने में की हैं. इस वजह से उनके करियर पर बेहद बुरा असर पड़ा था. इस बार में बात करते हुए फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि कैसे उनपर इंडस्ट्री में बैन लगा दिया गया था, वो अपना करियर रीस्टार्ट करने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे. 

हालांकि विधु मानते हैं कि उस वक्त उनपर बैन लगना सही नहीं था. लेकिन वो आतंकी केस में शामिल बताए गए थे तो ठीक था. लेकिन फिर भी उन्होंने संजय के साथ खड़े होने की इच्छा जताई और एक फिल्म अनाउंस की थी मुन्ना भाई एमबीबीएस, जिसमें उस वक्त शाहरुख खान लीड रोल निभाने वाले थे. और विधु संजय दत्त को जिम्मी शेरगिल का निभाया रोल जहीर दे चुके थे. 

Advertisement

संजय पर लगा था बैन

केलोग मैनेजमेंट स्कूल को दिए इंटरव्यू में विधु ने कबूल किया कि वो असल में नहीं चाहते थे कि वो संजय के साथ काम करें. इसलिए जब संजय जेल से बाहर आए थे, तब उन्होंने एक्टर को इंतजार करने के लिए कह दिया था. विधु बोले- संजय जेल चले गए थे. मैं उन्हें बिल्कुल नहीं जानता था. पूरी इंडस्ट्री ने उनपर बैन लगा दिया था. मुझे उस वक्त ये बहुत गलत लगा था. मैं उनके घर गया और एक फिल्म उनके साथ करने के लिए अनाउंस कर दी. उनके पिता ने मुझे कहा कि मैं भी बैन कर दिया जाऊंगा. लेकिन मैंने कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता. 

विधु ने आगे बताया- फिर संजय जेल से बाहर आए. मुझे याद है उसने मुझे कार से ही कॉल किया था. वो मुझसे मिलना चाहते थे. अपनी कमबैक फिल्म मेरे साथ करना चाहते थे. मैंने बताया कि मैं आपके साथ कभी काम नहीं करूंगा. मैंने सिर्फ अनाउंस की थी क्योंकि उस वक्त वो करना सही था. वो सीधा आदमी है. एक अच्छा लेकिन बहुत सिंपल. उन्हें लगा कि मैंने अनाउंस की थी तो मैं सच में काम करुंगा. मैंने उन्हें बताया कि मैं तुम्हारे साथ फिल्म नहीं बना सकता, जब तक कि ये वक्त ना बदल जाए. मैं बना बनाया काम नहीं बिगाड़ सकता. 

Advertisement

जेल से बाहर आकर मुन्नाभाई बने संजय

विधु बोले- संजय को मेरी बातें समझ नहीं आई. तो जब मैंने उनसे जिम्मी शेरगिल वाला रोल करने को कहा तो वो मान गए और बोले कि कुछ भी करूंगा. लेकिन फिर शाहरुख खान मेरे पास आए और बोले उनके गले में कुछ दिक्कत है, तो वो फिल्म नहीं कर सकते. फिर मैंने तय किया कि संजय दत्त ही इस रोल के लिए बेस्ट है. मैंने उनसे कहा कि तुम मुन्ना भाई कर रहे हो. और वो इतना सीधा है कि बोला- हां मुझे पता है, वो जहीर वाला रोल. मैंने कहा नहीं मुन्ना भाई वाला. 

मालूम हो कि डायेरेक्टर राजू हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा खुद भी पहले बता चुके हैं कि संजय अपनी आदत के मुताबिक सेट पर अक्सर लेट ही आते थे. उन्हें बार बार कॉल कर के बुलाना पड़ता था. बावजूद इसके फिल्म तय समय पर बनकर तैयार हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement