Advertisement

Love And War: रणबीर-आल‍िया-विक्की की लव स्टोरी, स्टार कास्ट के सिग्नेचर के साथ भंसाली की बड़ी अनाउंसमेंट

विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर बनने वाली इस न्यू एज रोमांटिक स्टोरी 'लव एंड वॉर' को और कोई नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करने वाले हैं. इस फिल्म के अनाउंसमेंट से ही फैंस के बीच का क्रेज देखने लायक है.

विक्की, आलिया और रणबीर विक्की, आलिया और रणबीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

उफ्फ! ऐसी खबर आई है कि क्या बताएं...फैंस के एक्साइटमेंट लेवल का मीटर ही टूट गया है. बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार किए जाने वाले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. अब तक तो इसके कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब ये न्यूज कन्फर्म हो चुकी है. बड़े ही खास तरीके से इस फिल्म के अनाउंसमेंट पोस्टर को रिलीज किया गया.

Advertisement

एकसाथ दिखेंगे तीनों फेवरेट स्टार्स 

विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर बनने वाली इस न्यू एज रोमांटिक स्टोरी 'लव एंड वॉर' को और कोई नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करने वाले हैं. भंसाली को इंडस्ट्री का वो डायरेक्टर माना जाता है जो किसी के भी करियर को उड़ान दे सकते हैं. एक एक्टर से बेहतरीन से बेहतरीन एक्टिंग कैसे कराई जाए, इसके लिए उनकी मिसाल दी जाती है. 

ऐसे में फिल्म को लेकर सभी एक्साइटेड हो गए हैं. विक्की ने इसका पोस्टर शेयर किया, जिसमें एक खास बात देखने को मिली. अनाउंसमेंट के साथ बताया गया कि संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनने वाली लव एंड वॉर अगले साल 2025 में क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को रिलीज होगी. इस एपिक पोस्टर के साथ तीनों एक्टर्स के सिग्नेचर भी अटैच किए गए. विक्की ने पोस्टर शेयर कर लिखा- सिनेमा का एक शाश्वत सपना जो सच हो गया है.

Advertisement

 

सिर चढ़कर बोल रहा क्रेज

कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने भी कमेंट कर अपनी उत्सुकता जताई है. एक ने लिखा- फायर है बॉस, नाम सुनकर ही देखने का मन हो गया है. वहीं एक और ने लिखा- ओह माय गॉड ये हम क्या देख रहे हैं. सच है ना. इतने फेवरेट्स एक साथ. एपिक होगी ये फिल्म. वहीं कई ने कटरीना को भी फिल्म में कास्ट करने की विश कर डाली. 

बता दें, लव एंड वॉर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी बार साझेदारी होगी. वहीं, विक्की कौशल पहली बार फिल्म डायरेक्टर के साथ हाथ मिला रहे हैं. रणबीर ने अपने करियर की शुरुआत भंसाली की फिल्म सांवरिया से की थी. वहीं आलिया ने गंगूबाई फिल्म से अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया था. हाल ही में विक्की कौशल ने भी डायरेक्टर के साथ काम करने की इच्छा जताई थी, जो कि अब पूरी होती दिख रही है. विक्की आखिरी रिलीज सैम बहादुर थी, जो फैंस को लुभाने में पूरी तरह कामयाब रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement