
संजय लीला भंसाली ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल का कामयाब सफर पूरा किया है. इस मौके पर उन्होंने अब तक की उनकी बनाई आइकॉनिक फिल्मों की झलक दिखाई थी. इस बीच संजय लीला भंसाली की अगली प्रोजेक्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है. ये प्रोजेक्ट कुछ और नहीं बल्कि 'हीरामंडी' है.
संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट की चर्चा पिछले साल से चल रही थी. कहा जा रहा था कि संजय ने इस पीरियड ड्रामा के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है. इन खबरों को सही ठहराते हुए अब नेटफ्लिक्स और भंसाली प्रोडक्शंस ने हीरामंडी का ऐलान कर दिया है.
नेटफ्लिक्स ने संजय संग काम करने पर किया रिएक्ट
नेटफ्लिक्स ने लिखा 'हम संजय लीला भंसाली की अगली पेशकश हीरामंडी को अनाउंस करने में बहुत एक्साइटेड हैं जो कि नेटफ्लिक्स पर आएगा. अपने इस एपिक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज के लिए संजय लीला भंसाली हमारे साथ पार्टनर बनकर हमारी उत्सुकता बढ़ा दी है जिसे हम बता नहीं सकते.' भंसाली प्रोडक्शंस की ओर से लिखा गया 'एक उम्दा अनुभव आपका इंतजार कर रही है...एक विजुअल स्पेक्टैकल जो आपकी सांसों को थाम लेगी..'
प्रेग्नेंसी टाइम पर भी वर्किंग थीं करीना, पांचवें महीने में शूट किया था आमिर खान संग रोमांटिक सॉन्ग
रिपोर्ट्स थी कि इस फिल्म की शूटिंग 2021 में की जाएगी. एक सूत्र ने बताया था- 'भंसाली और उनके प्रोडक्शन कंपनी की सीईओ प्रेरणा सिंह कुछ समय से नेटफ्लिक्स के साथ इस मामले पर बातचीत कर रहे हैं.
क्लास 6th में पढ़ती हैं बालिका वधू की नई आनंदी, अक्षय कुमार की हैं फैन
संजय नहीं ये होंगे प्रोजेक्ट के निर्देशक
संजय कुछ समय पहले ही हीरामंडी पर काम करने को तैयार हुए हैं जो कि खुद उनके लिए एक पैशन प्रोजेक्ट है. फिल्म बड़े स्तर का कस्टम ड्रामा होगा और इसमें हर वो चीज होगी जो कि संजय लीला भंसाली की फिल्म में मौजूद रहता है. लेकिन चर्चा ये भी है कि इस प्रोजेक्ट का निर्देशन संजय नहीं करेंगे'. रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म को विभू पुरी डायरेक्ट करेंगे.
विभू ने ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन की फिल्म गुजारिश में डायलॉग्स पर काम किया था. सूत्र ने यह भी बताया था कि गंगूबाई काठियावाड़ी और हीरामंडी दोनों ही अलग प्रोजेक्ट्स हैं. फिलहाल इस प्रोजेक्ट की कास्टिंग नहीं हुई है.