Advertisement

'हरामखोर' पर संजय राउत की सफाई- कंगना को 'नॉटी' कहा था

कंगना रनौत और संजय राउत के बीच पिछले काफी समय से ट्विटर वॉर चल रही है. अब संजय राउत ने कंगना को नॉटी गर्ल बता दिया है. पहले संजय राउत ने कंगना को हरामखोर लड़की कहा था, हालांकि अब उन्होंने इसपर सफाई दी है. 

कंगना रनौत और संजय राउत कंगना रनौत और संजय राउत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

कंगना रनौत और संजय राउत के बीच पिछले काफी समय से ट्विटर वॉर चल रही है. अब संजय राउत ने कंगना को नॉटी गर्ल बता दिया है. पहले संजय राउत ने कंगना को हरामखोर लड़की कहा था, हालांकि अब उन्होंने इसपर सफाई दी है. 

कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले चैलेंज दिया था कि वे 9 सितम्बर को मुंबई आकर दिखाएंगी. आज उन्हें Y केटेगरी सुरक्षा, केंद्र ने दे दी है. अब संजय राउत ने कंगना और अपने विवाद के बारे में आज तक के साथ बात की. उन्होंने बताया कि कंगना को उन्होंने हरामखोर कहा तो उसके पूछे उनका क्या मतलब था. साथ ही उन्होंने कहा कि बेवजह इस बात को विवाद बनाया जा रहा है. 

Advertisement

संजय राउत ने कंगना संग विवाद पर की बात 

संजय राउत ने कहा- अगर महाराष्ट सरकार नहीं दे पाती सुरक्षा तो एक्टर्स मुंबई में इतने अच्छे से काम नहीं कर सकते थे. मुंबई पुलिस की वजह से सब सुरक्षित हैं एक जमाने में अंडरवर्ल्ड का खतरा था. घम्कियाँ आती थीं. मुंबई पुलिस से सब साफ कर दिया. एक वक्ती चाहे महिला हो या पुरुष कलाकार, वो पूरी इंडस्ट्री नहीं है. 100 साल के इतिहास में किसी से ऐसी (कंगना जैसी) बात नहीं की है. अगर आपके पास ड्रग्स को लेकर जानकारी है तो आप पुलिस को बताओ. मुंबई पुलिस को बताओ, अपने शहर की पुलिस के पास जाओ. आपके तो रिश्ते भारतीय जनता पार्टी से भी अच्छे हैं तो दिल्ली में जाकर शिकायत करो.

उन्होंने आगे कहा- एक पॉलिटिकल पार्टी मेरे खिलाफ माहौल बनाना चाहता है तो मैं उसका स्वागत करता हूं. पहली स्टेटमेंट की बात है कि कंगना जी कहती हैं कि मैंने उन्हें कहा कि मुंबई मत आइए. मैंने क्यों कहा ये सुनो कि कंगना ने कहा कि मुंबई पुलिस ठीक नहीं है. मुंबई पुलिस के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना सही नहीं है. कंगना क्या मुंबई का कोई हो, या कोई और हो मुंबई पुलिस पर आप इस तरह का अविश्वास नहीं दिखा सकते. ये मुंबई की बात नहीं है, चाहे कलकत्ता हो, अहमदाबाद हो, सूरत हो, चाहे बैंगलोर हो. मैं पूरे पुलिस के मोरल की बात कर रहा हूं. 

Advertisement

नॉटी गर्ल हैं कंगना: संजय 

पिछले विवादों का उदाहरण देते हुए संजय राउत बोले- मुझे मालूम है कि इस मामले में शाहरुख खान की बात आई थी, आमिर खान की पत्नी की बात आई थी, मेरी पार्टी शिव सेना और मैंने स्टैंड लिया. आप अपनी भाषा में कोई माहौल बनाना चाहते हो तो वो अलग बात है. मेरा हरामखोर कहने से वो मतलब नहीं था. हमारे महाराष्ट्र में 'तू हरामखोर है' का मतलब है कि नॉटी है, बेईमान है. हमारे यहां. कंगना दोनों है. मेरे हिसाब से वे नॉटी गर्ल हैं. मैंने देखा है कि वो मजा-मजाक करती हैं. और कोई भी लड़की मुंबई में रहती है, अगर देश के साथ ऐसा करती है. तो मैं कहता हूं कि वो बेईमान है.

उन्होंने आगे कहा- अगर कंगना किसी और शहर में काम करती और उनके लिए ऐसा कहती तो भी उनको गलत कहा जाता है. उन्होंने हमें चैलेंज दिया. मुझे पता है चैलेंज क्या होता है. मेरा कहना ये है कि अगर आपको मुंबई पर विश्वास नहीं है तो आप मत ही आओ. अगर मैंने गलत कहा तो मुझे तो. ड्रग मामले को लेकर मुंबई पुलिस से पूछो, ग्रह मंत्री से पूछो, यहां के नारकोटिक्स सेल से बात करो. मेरी कंगना से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. कंगना 9 सितम्बर को आएगी तो क्या होगा ये मेरी पार्टी तय करेगी, सरकार तय करेगी. आप कहीं भी जा सकती हैं, लेकिन उनका अपमान नहीं कर सकतीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement