Advertisement

संजय राउत बोले, कंगना ने मुंबई को मिनी पाक कहा, महाराष्ट्र से माफी मांगे एक्ट्रेस

संजय राउत ने कहा कि कंगना ने मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहा है. क्या उनमें हिम्मत है कि वे अहमदाबाद के लिए भी ऐसा बोल सकें? अगर वो लड़की(कंगना) महाराष्ट्र से माफी मांगती है तो मैं उनसे माफी मांगने के बारे में सोचूंगा.

कंगना रनौत और संजय राउत कंगना रनौत और संजय राउत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

शिवसेना लीडर संजय राउत और कंगना रनौत के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में संजय राउत ने कहा है कि वे कंगना से सिर्फ एक शर्त पर माफी मांगने के बारे में सोच सकते हैं. उन्होंने मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहा है. क्या उनमें हिम्मत है कि वे अहमदाबाद के लिए भी ऐसा बोल सकें? अगर वो लड़की(कंगना) महाराष्ट्र से माफी मांगती है तो मैं उनसे माफी मांगने के बारे में सोचूंगा.

Advertisement

बता दें कि कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में लिखा था- शिवसेना लीडर संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुझे मुंबई ना आने के लिए कहा है. मुंबई की सड़कों पर आजादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकियों से मुंबई पीओके जैसा लगने लगा है. कई सेलेब्स ने मुंबई को पीओके से तुलना करने के चलते कंगना के विरोध में ट्वीट किया था.

पिछले कुछ दिनों से चल रही है कंगना और संजय राउत के बीच जुबानी जंग

कंगना रनौत ने इसके बाद कहा था कि जब एक मशहूर सितारे की हत्या हो गई, उसके बाद मैंने इंडस्ट्री में ड्रग्स और मूवी माफिया रैकेट के बारे में बात की थी, मुझे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है क्योंकि उन्होंने सुशांत की शिकायतों को इग्नोर किया और उसकी हत्या हो चुकी है. अगर मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, तो क्या इसका मतलब है कि मैं इस इंडस्ट्री और मुंबई को नफरत करती हूं?  कंगना ने इसके बाद कहा था कि कई लोग मुझे मुंबई वापस ना आने की धमकी दे रहे हैं. कंगना ने कहा था कि वे 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं.

Advertisement

वही संजय राउत ने इस मामले में कहा था कि मुंबई ने कंगना को इतना कुछ दिया है और अब वे मुंबई और मुंबई पुलिस के नाम को डिस्क्रेडिट करने की कोशिश कर रही हैं. मुंबई पुलिस ने हमले में लोगों को बचाया. कसाब को पकड़ा, कोरोना के संकट काल में 50 से ज्यादा पुलिसवालों ने अपनी जान दी और उस मुंबई पुलिस के बारे में वह ऐसी बातें कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement